ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर पानी की बोतलों में करते थे हेरोइन की सप्लाई! 5 करोड़ की ड्रग्स के साथ महिला और उसके साथी को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा 9th April 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: देशभर में सक्रिय ड्रग्स माफिया और उनके गुर्गे नशे के इस काले कारोबार के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं. ड्रग्स सप्लाई करने के ये तौर-तरीके किसी फिल्मी अंदाज से कम नहीं होते हैं. मुंबई में क्राइम ब्रांच यूनिट-3 ने एक ऐसे ही गैंग का पर्दाफाश करते हुए एक महिला और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 1 किलो 935 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट-3 ने इन दोनों आरोपियों को धरदबोचा. महिला आरोपी और उसका साथी पीने के पानी की बोटल में हेरोइन लेकर उसकी सप्लाई करने जा रहे थे, लेकिन मुंबई पुलिस के हत्थे चढ़ गए. जब्त की गई हेरोइन की कीमत बाजार में करीब 5 करोड़ 80 लाख 50 हजार रुपये बताई जा रही है. पीने के पानी की बोटल में भरकर करते थे हेरोइन की सप्लाई! बता दें कि पिछले साल मुंबई में क्रूज पर हुई पार्टी में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े ड्रग्स विवाद ने काफी तूल पकड़ा था. महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में हेरोइन और कोकिन समेत कई नशीले पदार्थों की सप्लाई जारी है. Post Views: 235