उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के निजी सचिव समेत पांच जालसाज गिरफ्तार; सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे बड़ी ठगी! 21st April 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: यूपी एसटीएफ की लखनऊ इकाई ने गुरुवार को बेरोजगार नवयुवकों को विभिन्न सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और पूर्व मंत्री के निजी सचिव समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से विभिन्न पदों की नियुक्ति पत्र, पहचान पत्र, बैंकों के खाता, 7 मोबाइल, 57 चेक हस्ताक्षर के साथ, पांच कूट रचित आईडी कार्ड, 22 नियुक्त पत्र, 14 व्यक्तियों के शैक्षिक प्रमाण पत्र, दो सचिवालय पास बिना हस्ताक्षर युक्त समेत अन्य कई चीजें बरामद हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 57 चेक हस्ताक्षर के साथ मिला है पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ दीपक कुमार ने बताया कि हजरतगंज इलाके से पांच शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त कुशीनगर निवासी अरमान खान पूर्वमंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का निजी सचिव है। इसके अलावा देवरिया निवासी असगर अली, बस्ती निवासी मो. फैजी, विशाल गुप्ता और कुशीनगर निवासी अमित राव है। पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वह लोग बेरोजगार युवकों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते हैं। असगर अली ने बताया कि अरमान खान को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का ओएसडी था। वह अपने गैंग के साथ बेरोजगारों को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेता था। इसके बाद उन्हें डुप्लीकेट नियुक्ति पत्र देकर गुमराह किया जाता था। अब तक उन लोगों ने करोड़ों रुपये ठगे हैं, जिनके शिकार पूर्वांचल के अधिकांश लोग हैं। अभियुक्तों के खिलाफ अग्रिम कार्रवाई के लिए हजरतगंज थाना पुलिस के सुपुर्द किया है। बता दें कि भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हुए पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश के कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव हार चुके हैं। Post Views: 236