Uncategorised आज पुणे की रैली में राज ठाकरे करेंगे, अयोध्या यात्रा पर ऐलान; भारी पुलिस बस तैनात 22nd May 2022 Network Mahanagar 🔊 Listen to this पुणे: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे की आज यानी रविवार को पुणे में एक रैली होने वाली है। इस रैली को देखते हुए भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। पुणे स्थित गणेश कला क्रीड़ा मंच के पास राज ठाकरे की रैली होगी और वो एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पुणे एमएनएस अध्यक्ष, साईनाथ बाबर ने कहा कि हमें उम्मीद है कि इस रैली में दस-पंद्रह हजार लोग आएंगे। हम अयोध्या यात्रा समेत अन्य कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। बता दें कि 5 जून को मनसे प्रमुख राज ठाकरे अयोध्या जाने वाले थे। लेकिन उनकी यह यात्रा अब रद्द हो गई है। अपने एक ट्विटर पोस्ट में एनएनएस प्रमुख ने कहा कि अयोध्या यात्रा को लेकर रविवार को पुणे में होने वाली रैली में विशेष जानकारी दी जाएगी। राज ठाकरे के 5 जून को अयोध्या का दौरे के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मांग की थी कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे अयोध्या आने से पहले उत्तर भारतीयों को ‘अपमानित’ करने को लेकर माफी मांगें। तभी उन्हें अयोध्या में घुसने दिया जायेगा। अब अपनी अयोध्या यात्रा स्थगित कर राज ठाकरे ने भाजपा सांसद की बोलती बंद कर दी है। राज ठाकरे आज 22 मई को पुणे में एक रैली के दौरान अपनी अयोध्या यात्रा से संबंधित जानकारी देने वाले हैं। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में उपजे लाउडस्पीकर विवाद को लेकर राज ठाकरे केंद्र बिंदु में रहे। इस विवाद की शुरुआत उस वक्त हुई थी जब राज ठाकरे ने 12 अप्रैल को राज्य की उद्धव सरकार को चेतावनी दी थी कि वो 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा लें। उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा था कि यदि ऐसा नहीं होता है तो एमएनएस कार्यकर्ता लाउडस्पीकर पर ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करेंगे। जिन इलाकों में अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाता है, उन जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुान चालीसा चलाने की अपील लोगों से करने के बाद राज ठाकरे पर केस भी दर्ज किया गया था। Post Views: 234