उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

यूपी के सिद्धार्थ नगर में भीषण सड़क हादसा; आठ बारातियों की दर्दनाक मौत! 4 घायल

सिद्धार्थ नगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले में जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़-बंसी मार्ग पर रविवार को देर रात नौगढ़-बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां सड़क के किनारे खड़े खराब ट्रेलर में पीछे से बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी तेज थी बोलेरो का जर्रा-जर्रा उड़ गया। घटना रात 1:00 से 1:30 के बीच बताई जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के महला गांव के खम्हरिया से शनिवार को बांसी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बरात गई थी। देर रात लगभग 1:00 से 1:30 बजे के बीच बराती घर वापस लौट रहे थे। जोगिया कोतवाली क्षेत्र के नौगढ़-बांसी मार्ग पर स्थित कटया गांव के पास पहुंचते ही उनकी बोलेरो ने सड़क के किनारे खड़े एक खराब ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी की बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तेज आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। इसके बाद मामले की जानकारी जोगिया कोतवाली की पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने किसी तरीके से सभी को बाहर निकाला। और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां तीन लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पांच अन्य की भी कुछ देर बाद मौत हो गई। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

खड़ी ट्रेलर में बारातियों से भरी बोलेरो जा घुसी, ट्रेलर से टक्कर में हादसे की विभीषिका का अंदाजा लगाया जा सकता है...

खड़ी ट्रेलर में बारातियों से भरी बोलेरो जा घुसी, ट्रेलर से टक्कर में हादसे की विभीषिका का अंदाजा लगाया जा सकता है…

बताया जा रहा है कि बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। एक बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर हुआ है, जबकि एक घायल के परिजन उसका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। इस संबंध में कोतवाल जोगिया दिनेश कुमार सरोज ने बताया कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद टीम के साथ मौके पर गए थे। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी। वहीँ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए अधिकारियों को घायलों का उचित इलाज सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

हादसे में पांच की मौत, चार घायल
महला गांव निवासी सचिन पाल (10) पुत्र कृपानाथ पाल, मुकेश पाल (35) पुत्र विभूती पाल, लाला पासवान (26), शिवसागर यादव (18) पुत्र प्रभु यादव, रवि पासवान (19) पुत्र राजाराम, पिंटू गुप्त (25) पुत्र शिवपूजन गुप्त, व चिल्हिया थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव निवासी गौरव मौर्य पुत्र राम सहाय की मौत हो गई। जबकि महला गांव निवासी रामभरत पासवान उर्फ शिव (48) पुत्र तिलक राम पासवान, सुरेश उर्फ चीनक (40) पुत्र पून्नूलाल पासवान, विक्की पासवान (18) पुत्र अमर पासवान, शुभम (20) पुत्र कल्लू गौंड़ घायल हो गए।