Uncategorised

महाराष्ट्र में अस्पताल की लापरवाही से हुई शवों की अदला-बदली, मूंछों में फर्क के बाद हुई पहचान!

रायगढ़: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक ही नाम और लगभग समान आयु के दो लोगों के शवों की अदला-बदली होने का मामला सामने आया है। हालांकि, अंतिम संस्कार से पहले दोनों व्यक्तियों के परिवारों ने उनकी मूंछों में फर्क पाया और फिर शवों को एक दूसरे से बदला गया।
अलीबाग तहसील के पेजारी गांव निवासी रमाकांत पाटिल (62) की एमजीएम अस्पताल में रक्तचाप और मधुमेह के कारण मौत हो गई थी, वहीं उसी अस्पताल में पनवेल तहसील के दहिवली गांव के रहने वाले राम पाटिल (66) की गुर्दे और यकृत संबंधी रोग के कारण मौत हो गई थी।
मृतकों में से एक के रिश्तेदार ने गुरुवार को बताया कि दाह संस्कार से ठीक पहले रमाकांत पाटिल के रिश्तेदारों ने महसूस किया कि मृतक की मूंछें अलग थीं। अस्पताल से संपर्क किया गया, लेकिन वहां के कर्मचारियों ने किसी भी गड़बड़ी को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। फिर राम पाटिल के परिवार को भी लगा कि कुछ गड़बड़ है और दोनों समूह एमजीएम अस्पताल पहुंचे। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने शवों की अदला-बदली की व्यवस्था की। इस बीच, अस्पताल प्रबंधन ने एक बयान में अपना बचाव किया और कहा कि दोनों परिवारों ने शवों को स्वीकार करने से पहले उन्हें देखा था।

राम पाटिल के एक रिश्तेदार ने बताया कि शवदाहगृह के कर्मचारियों की अनदेखी के कारण दोनों परिवारों को बेवजह तकलीफ उठानी पड़ी, इसलिए मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं, एमजीएम अस्पताल के प्रवक्ता के अनुसार, पहली बार शव देते समय दोनों परिवारों ने विरोध नहीं किया था, लेकिन जब शिकायत आई है तो शवागार के कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी।