ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर पुरवइया सेवा समिति का भव्य श्री हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न 7th April 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this भूत पिशाच निकट नहिं आवै, महावीर जब नाम सुनावै… मुंबई: प्रसिद्ध सामाजिक संगठन ‘पुरवइया सेवा समिति’ द्वारा आयोजित फोर्ट स्थित श्री कांजी खेतसीवाड़ी में गुरुवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जहां बड़ी संख्या में लोग पवनसुत हनुमान के दर्शन करने पहुंचे। जन्मोत्सव में भजन गायक पं. डॉ कमलेश हरिपुरी और लोकगायिका पूनम विश्वकर्मा ने सोहर, भजन, सुंदरकांड पाठ, लोकगीत और हनुमान चालीसा का पाठ करके हनुमान भक्तों का मन मोह लिया। जय श्रीराम और बजरंगबली के जयघोष की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय रहा। ‘पुरवइया सेवा समिति के अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा ने कहा कि श्री हनुमान जन्म उत्सव को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। वहीं समिति के सचिव रवि गुप्ता ने कहा कि श्रीराम जी के परम भक्त सर्वशक्तिशाली श्री हनुमानजी संकट मोचन हैं, उनकी शरण में जो चला जाता है उसका संकट वह हर लेते हैं। संस्था के मार्गदर्शक एडवोकेट आनंद उपाध्याय ने कहा हनुमानजी की कृपा जिस पर बरसरना शुरू होती है उसका कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। 10 दिशाओं और चारों युग में उनका प्रताप है। जो कोई भी व्यक्ति उनसे जुड़ा समझों उसका संकट कटा। पत्रकार श्री विपिन गुप्ता ने कहा कि लोगों में श्री हनुमान जन्मोत्सव के उत्साह को देखते हुए हमने इस बार इसे बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला किया था। जन्मोत्सव समारोह में महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष एडवोकेट राहुल नार्वेकर, पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवड़ा, पूर्व कैबिनेट मंत्री राज के पुरोहित, दांगट न्यूजपेपर एजेंसी के मालिक एवं प्रसिद्ध समाजसेवी बाजीराव दांगट, पूर्व शिवसेना नगरसेवक गणेश सानप, भाजपा नेता संतोष पांडे, रणजीत सिंह, मनोज सिंह, आलोक पांडे, मार्गदर्शक दयाशंकर यादव, कोषाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संजय सिंह, उप-सचिव शैलेंद्र नाग, उपाध्यक्ष विपिन गुप्ता, रमाकांत गुप्ता, एडवोकेट अजय गुप्ता, बृजभूषण रावत, सियाराम मिश्रा, आशीष कनौजिया, राकेश गुप्ता, पंडित महावीर शर्मा, राकेश यादव, संतोष तिवारी, संजीव सिंह, प्रशांत कापसे, दीपक सिंह परदेसी, लक्ष्मी नारायण चौरसिया, आशीष सिंह, कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक राम वचन मुराई, दक्षिण मुंबई जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद मांद्रेकर, पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील नरसाळे, भाजपा नेता अमोल जाधव, नवल सिंह सुराना, आरिफ शेख, मनसे नेता अरविंद गावडे, बबन महाडिक, निशान गायकवाड, सचिन गंगावणे, प्रमोद पांडे, पत्रकार अखिलेश तिवारी, नविन पांडेय, रामदिनेश यादव समेत कई सामाजिक, राजनैतिक हस्तियों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थीं। Post Views: 153