अकोलाब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र अकोला में मंदिर के टिन शेड पर गिरा पेड़; सात लोगों की मौत, कई घायल! 10th April 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this अकोला: महाराष्ट्र के अकोला जिले में तेज हवा और बारिश के चलते मंदिर परिसर में एक टीन शेड पर पेड़ गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। स्थानीय प्रशासन ने सोमवार को बताया कि घटना रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे बालापुर तालुका के पारस गांव में स्थित बाबूजी महाराज मंदिर में उस समय हुई जब लोग ‘महाआरती’ के लिए एकत्र हुए थे। जिला प्रशासन ने कहा कि तेज हवा और बारिश के कारण 100 साल पुराना एक टीन शेड पर गिर गया, जिसके नीचे करीब 40 लोग खड़े थे। अधिकारियों ने कहा कि सात लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए। उनमें से पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने के बाद पुलिस और जिला आपदा प्रबंधन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया। जिला प्रशासन ने कहा कि घायलों को अकोला के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबरों के मुताबिक मंदिर में जिस समय ये हादसा हुआ उस दौरान शेड के नीचे बारिश और तेज हवा से बचने के लिए करीब 40 लोग खड़े थे, लेकिन तभी अचानक ही एक पेड़ टीन शेड पर आ गिरा। जिस वजह से टीन शेड टूट गई और शेड के नीचे खड़े लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद हर तरफ अफरा-तफरी मच गई। Post Views: 150