पुणेब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र पुणे में भीषण सड़क हादसा, ट्रक ने बस को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत; 18 घायल 23rd April 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले में ट्रक ने एक बस को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी और 18 अन्य लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने बताया कि यह हादसा मुंबई-बेंगलुरु राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक मंदिर के समीप शनिवार देर रात करीब 2 बजे हुआ। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सातारा से ठाणे के डोम्बिवली जा रही एक निजी यात्री बस जब स्वामीनारायण मंदिर के समीप पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में बस में सवार तीन यात्रियों और ट्रक चालक की मौत हो गयी जबकि 18 यात्री घायल हो गए। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण ट्रक बस से टकरा गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद चिकित्सा आपात सेवा का दल घटनास्थल पर पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि 13 घायल यात्रियों को पुणे के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक, निजी बस नीता ट्रैवल्स कंपनी की थी और कोल्हापुर से डोंबिवली जा रही थी। MH10 CR 1224 के रूप में पंजीकृत मालवाहक ट्रक में बड़ी मात्रा में चीनी की बोरियां लदी हुई थीं। अधिकारियों ने प्राथमिक जांच का हवाला देते हुए बताया कि ट्रक का ब्रेक फेल होने के बाद स्वामीनारायण मंदिर के पास स्लीपर बस में टक्कर हो गई। घायल यात्रियों को 108 से 6 एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया। इस दुर्घटना के कारण पुणे-बैंगलोर राजमार्ग पर भारी जाम लग गया, जिसे बचाव अभियान पूरा होने के बाद ही साफ किया जा सका। Post Views: 122