कॉमेडी ने कपिल शर्मा को बना दिया था सुपरस्टार, एक शख्स ने कर दी ऐसी हालत, न फिल्म चली न शो
डिप्रेशन से जूझ रहे कपिल शर्मा बीते कुछ समय से कई विवादों से घिरे हुए हैं। इन सबके बीच खुद को संभालते हुए कपिल एक बार फिर से टीवी के साथ फिल्म इंडस्ट्री में कमबैक करने की पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने अपनी नई पारी की शुरुआत की जानकारी खुद सोशल मीडिया पर दी। पहले शो के सुपरहिट होने के बाद बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म भी हिट रही थी। लेकिन समय के साथ उनके साथ कुछ ऐसे विवाद जुड़े जिसने उन्हें अर्श से फर्श तक पहुंचा दिया।