ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर BMC Control Room में कॉल कर बम विस्फोट की धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार 1st July 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई पुलिस ने गुरुवार को एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिस पर B.M.C. Control रूम में फोन करने और बम विस्फोट की धमकी देने का आरोप है. शख्स की उम्र 50 साल है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कॉल गुरुवार सुबह 7 बजे की गई थी और जांच में पाया गया कि आरोपी ने अपने पड़ोसी के साथ बहस के बाद गुस्से में आकर ऐसा किया था. उन्होंने कहा, पुलिस को सतर्क किए जाने के बाद, एक टीम ने उसके मोबाइल फोन की लोकेशन मलाड पश्चिम के मालवणी में ढूंढी. मालवणी पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि जैसे ही घटना सामने आई, पुलिस ने तुरंत FIR दर्ज की और कॉल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू की. इसके बाद, नसीमुल शेख को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की जा रही हैं. Post Views: 91