उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ यूपी में 9 IPS अफसरों के तबादले, मोहित अग्रवाल को मिली ATS की जिम्मेदारी 19th August 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में लगातार जिम्मेदार अधिकारियों के तबादले किये जा रहे है। इसी कड़ी में शनिवार को बड़े स्तर पर आईपीएस अफसरों के तबादले किये गए है। कानपुर के पुलिस कमिश्नर का तबादला कर दिया गया है। डॉ. आरके स्वर्णकुमार कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के नए पुलिस कमिश्नर बनाये गए हैं। इसके साथ ही आईपीएस नवीन कुमार की जगह अब मोहित अग्रवाल को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए यूपी एटीएस का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है। शनिवार को जिन वरिष्ठ आईपीएस अफसरों का तबादला किया गया है उसमें बीपी जोगदंड का नाम भी शामिल है। आईपीएस बीपी जोगदंड को महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन (1090) का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। बीपी जोगदंड मौजूदा समय में कानपुर पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे। आगरा जोन के अपर पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण को अपर पुलिस महानिदेशक सतर्कता अधिष्ठान यूपी लखनऊ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ को आगरा जोन का अपर पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अनुपम कुलश्रेष्ठ इस समय अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा के साथ साथ 1090 का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल रही थीं। साथ ही डॉ. आर के स्वर्णकुमार कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के नए पुलिस आयुक्त (पुलिस कमिश्नर) नियुक्त किए गए हैं। डॉ. आर के स्वर्णकुमार मौजूदा समय में अपर पुलिस महानिदेशक यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। साथ ही मोहित अग्रवाल को यूपी एटीएस का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। वहीं एटीएस के अपर पुलिस महानिदेशक रहे नवीन अरोड़ा को मोहित अग्रवाल की जगह तकनीकी सेवाएं का अपर पुलिस महानिदेशक बना दिया गया है। वहीं, बीडी पॉल्सन को अपर पुलिस महानिदेशक यातायात एवं सड़क सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. संजीव गुप्ता को सचिव गृह उप्र. शासन लखनऊ बनाया गया है। इससे पहले यह जिम्मेदारी बीडी पॉल्सन सम्भाल रहे थे। आईपीएस एलआर कुमार को पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून व्यवस्था बनाया गया है, मौजूदा समय में एलआर कुमार सतर्कता अधिष्ठान में पुलिस उपमहानिरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। Post Views: 105