उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ भदोही के गंगापुर स्थित कालीन कंपनी में करंट से दो मजदूर झुलसे, एक की मौत; हाईटेंशन तार की चपेट में आने से हुआ हादसा 15th October 2023 Network Mahanagar 🔊 Listen to this भदोही: भदोही के गंगापुर स्थित एक कालीन कंपनी में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हुआ। पेंटिंग के दौरान लोहे की सीढ़ी हाईटेंशन तार से सट गई, जिससे करंट की चपेट में आने से दो मजदूर झुलस गए। महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में एक को मृत घोषित कर दिया गया। घटना से नाराज ग्रामीणों ने कालीन कंपनी के बाहर जमकर हंगामा किया और मुआवजे की मांग की। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, भदोही के गंगारामपुर स्थित एक कालीन कंपनी में रंगाई-पुताई का काम चल रहा है। दीवार ऊंची होने के कारण मजदूर रयां निवासी प्रदीप सरोज और किशन सरोज लोहे की सीढ़ी की मदद से पेंटिंग का काम कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोहे की सीढ़ी एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के चक्कर में दोनों ने हाईटेंशन तार का ध्यान नहीं दिया। हाईटेंशन तार के संपर्क में सीढ़ी के आ जाने से दोनों को करंट का जोरदार झटका लगा। दोनों सीढ़ी समेत जमीन पर गिरकर तड़पने लगे। घटनास्थल पर मौजूद अन्य लोगों में खलबली मच गई। आनन-फानन में दोनों को राजकीय अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रदीप को मृत घोषित कर दिया गया। उधर घटना की खबर गांव तक पहुंची तो वहां मातम पसर गया। भारी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए। मृतक के घर वालों का रोना-बिलखना देखकर बाकी लोगों का दिल भी पसीज उठा। नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर कंपनी के बाहर हंगामा शुरू कर दिया। खबर मिलने पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन देकर विरोध शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। Post Views: 104