ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई उपनगरमुंबई शहरशहर और राज्य

बीएमसी की रिपोर्ट: मुंबई में इस साल अभी तक डेंगू के 305 मामले आए

मुंबई: मुंबई में जनवरी 2021 से लेकर अभी तक डेंगू के 305 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 85 मामले इस महीने सामने आए। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल महाराष्ट्र की राजधानी में डेंगू के 129 मामले सामने आए थे।
बीएमसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अभी तक इस साल मच्छर जनित बीमारी के कारण कोई मौत नहीं हुई जबकि 2020 में तीन लोगों की मौत हुई थी। बीएमसी के मुताबिक, मुंबई में इस साल एक से 12 सितंबर के बीच डेंगू के 85 मामले आए जबकि पिछले महीने 144 मामले आए थे। बीमारी के ज्यादातर 85 नए मामले तीन वार्ड-ई (भायखला, चिंचपोकली, आग्रीपाडा), जी-दक्षिण (दादर-पूर्व, सायन-पूर्व, माटुंगा, अन्टॉपहिल) और जी-उत्तर (धारावी, दादर और माहिम) में आए हैं।
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि नगर निकाय के कीट नियंत्रण विभाग ने 4,46,077 मकानों का निरीक्षण किया और बीमारी के खिलाफ एहतियाती कदम के तौर पर मच्छर पैदा करने वाले 4,108 स्थानों को नष्ट कर दिया।
बीएमसी ने लोगों से अपने आसपास साफ-सफाई रखने तथा टिन, थर्माकोल के डिब्बे, नारियल के खोखे, टायरों और ऐसी अन्य वस्तुओं में पानी जमा न होने देने और सतर्क रहने को कहा है। बीएमसी ने बताया कि उसने शहर में मच्छर पैदा करने वाले स्थानों को नष्ट करने के लिए हाल में ड्रोन तैनात किए हैं।