ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Mumbai: युगांडा की महिला को DRI की टीम ने 9 करोड़ के ड्रग्स के साथ किया गिरफ्तार

मुंबई: डीआरआई (DRI) ने ड्रग्स तस्करी के एक नए मॉड्स अपरेंडी का खुलासा किया है. युगांडा की रहने वाली एक महिला इसी मॉड्स अपरेंडी से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर ड्रग्स की तस्करी कर रही थी. डीआरआई की टीम ने महिला के पास से करीब 890 ग्राम कोकीन बरामद किया है. खुले बाजार में इस ड्रग्स की कीमत करीब 9 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. यह महिला छोटी-छोटी थैलियों में ड्रग्स की यह खेप अपने ब्रा पैड और हेयर विग में छिपाकर भारत ला रही थी.

डीआरआई के अधिकारियों के अनुसार, यही नहीं, कुछ और विदेशी महिलाओं को ड्रग्स तस्करी के लिए मादक पदार्थों को सैनिटरी पैड में छिपा कर लाते हुए पकड़ा गया है. जबकि इससे पहले तरल कोकीन को व्हिस्की की बोतलों में लाने के मामले सामने आ चुके हैं. इस बार ब्रा पैड और हेयर विग के अंदर कैविटी मिली है. यह एक तरह का अनोखा तरीका है. आमतौर पर पुलिस या डीआरआई की टीम महिलाओं के ऐसे स्थानों पर चेकिंग नहीं करती है. डीआरआई की टीम ने इस बरामदगी का एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें महिला के सिर से विग उतार कर कोकीन की खेप बरामद की जा रही है.

डीआरआई के अधिकारियों के मुताबिक, युगांडा की रहने वाली इस महिला से पूछताछ में एक चौकाने वाली बात यह है कि वह पहली बार इस तरह से कोकीन की तस्करी नहीं कर रही. बल्कि इससे पहले भी कई बार वह नया तरीका अपनाकर नशीले पदार्थों की तस्करी कर चुकी है. महिला ने डीआरआई टीम को बताया कि वह लंबे समय से अपने हेयर विग, ब्रा पैड और सेनेटरी पैड में ड्रग्स की बड़ी खेप लेकर भारत आ चुकी है!

दरअसल, महिला के इन स्थानों की चेकिंग के दौरान पुलिस लापरवाह तो होती ही है, स्कैनर भी ड्रग्स को स्कैन नहीं कर पाता, लेकिन डीआरआई को पहले से पुख्ता इनपुट मिल चुके थे, इसलिए महिला की गंभीरता से जांच हुई और इस तरह की तस्करी का खुलासा हुआ है. डीआरआई के मुताबिक, एनडीपीएस अधिनियम 1985 के प्रावधानों के तहत प्रतिबंधित पदार्थ को जब्त कर लिया गया है. महिला को अरेस्ट कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.