ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरसामाजिक खबरें All India Jaiswal Mahotsav: बुद्धिजीवी और परिश्रमी है जायसवाल समाज: कृपाशंकर सिंह 15th January 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई में दिखी जायसवाल समाज की ‘सहस्त्रबाहु शक्ति’! मुंबई,(राजेश जायसवाल): जायसवाल समाज के उत्थान व एकजुटता को लेकर मुंबई के मलाड पश्चिम स्थित सरस्वती देवी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय ”ऑल इंडिया जायसवाल महोत्सव” (All India Jaiswal Mahotsav) 13 एवं 14 जनवरी को आयोजित किया गया था। मकर संक्रांति के एक दिन पहले समाज के इस महोत्सव में देश के कोने-कोने से पधारे जायसवाल परिवारों ने इसे एक यादगार उत्सव में बदल दिया! खचाखच भरे मैदान को देखकर यहीं लग रहा था जैसे यहाँ ‘जायसवाल महासंगम’ चल रहा है। ‘रूट मोबाइल’ व ‘जायसवाल यूथ फेडरेशन’ के तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पहली बार मुंबई की आठ संस्थाओं ने एक साथ मिलकर इस अनोखे महोत्सव की रूपरेखा तैयार की थी। जिसमें- अखिल मुंबई जायसवाल सभा, श्री विंध्यवासिनी सेवा मंडल, कलवार समाज सेवा संघ, जायसवाल फाउंडेशन, जायसवाल समाज सेवा संस्था, जायसवाल सेवा संस्था, जायसवाल समाज संस्था, जायसवाल परिवार फाउंडेशन का संयुक्त योगदान रहा। बुद्धिजीवी और परिश्रमी है जायसवाल समाज: कृपाशंकर सिंह महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री व भाजपा नेता कृपाशंकर सिंह ने कहा कि जायसवाल समाज व्यापारी और बुद्धिजीवी है, ये समाज वटवृक्ष की तरह है, जहाँ भी जाता है अपनी जड़ें फैला लेता है और छाया देने का काम करता है। ये समाज परिश्रमी है, पूरे विश्व में आप जहाँ भी जाओगे जायसवाल समाज का कोई न कोई व्यक्ति वहां जरूर मिल जायेगा। समाज के लोगों को मिल सके एक नई दशा व दिशा सरस्वती देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी संदीप गुप्ता ने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जायसवाल समुदाय को एक मंच पर साथ लाना और इस पर विचार-मंथन करना कि समाज के बेहतरी और विकास के लिए क्या और कैसे किया जाना चाहिए? जिससे सम्पूर्ण भारत में रहने वाले जायसवाल समाज के लोगों को एक नई दशा व दिशा मिल सके। जिसके लिए यहां युवक-युवती परिचय सम्मलेन, रोजगार मेला, महिलाओं के लिए आत्मरक्षा कार्यशाला, मोटिवेशनल स्पीच, इन्वेस्टर अवेयरनेस प्रोग्राम, शैक्षिक कार्यक्रम, संगीत संध्या, धार्मिक व सामाजिक, डांस परफॉरमेंस, कैरियर मार्गदर्शन, पतंग उत्सव, कवि सम्मेलन जैसे कई अन्य कार्यकमों का भव्य आयोजन किया गया। सपने देखना है तो…खुली आँखों से देखो वहीँ, युवा उद्यमी राजदीप गुप्ता ने खासकर युवाओं को सन्देश देते हुए कहा कि नामुमकिन कुछ भी नहीं है, हम वह सब कर सकते हैं जो हम सोच सकते हैं और वह सब सोच सकते हैं जो हमने कभी नहीं सोचा कि सब कुछ संभव है…कल को आसान बनाने के लिए आज आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। सपने देखना है खुली आँखों से देखो तो हर सपना सच हो सकता है। कार्यक्रम में इन मशहूर हस्तियों ने की शिरकत! इस मौके पर श्रीमती रमा देवी (लोकसभा प्रोटोकॉल अध्यक्ष), केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीपद नाइक, 1008 महामंडलेश्वर स्वामी संतोषानंदजी महाराज, बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जायसवाल, कृष्णा प्रसाद (आईपीएस और एडीजीपी फोर्स वन, महाराष्ट्र सरकार), महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह, सिद्धार्थ जायसवाल (आईआरएस संयुक्त आयुक्त सीमा शुल्क एवं उत्पाद शुल्क, मुंबई), मुंबई भाजपा अध्यक्ष आशीष शेलार, राजस्थान के पूर्व विधायक श्रीप्रकाश चौधरी, सीआईडी फेम दया नाइक, अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस खिलाड़ी नैना जायसवाल, पूर्व जिला मजिस्ट्रेट ओमप्रकाश एस. जायसवाल, बॉलीवुड डायरेक्टर मुकेश चौकसे व साउथ अभिनेत्री प्रीति चौकसे समेत कई नामी-गिरामी हस्तियां मौजूद रहीं। Post Views: 346