उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Lucknow banaras intercity Express की बोगी में बोरे में मिली युवती की लाश; मचा हड़कंप 21st February 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: मंडुवाडीह स्टेशन पर बुधवार को उस समय सनसनी फ़ैल गई जब लखनऊ से बनारस के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में बोरे में भरा एक महिला का शव मिला। संदिग्ध अवस्था में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल फॉरेंसिक टीम के साथ सीओ जीआरपी कुंवर प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने बोरे खोलकर उसकी तलाशी ली और महिला का शव बाहर निकाला, लेकिन तलाशी के दौरान ऐसा कोई कागजात या अन्य दस्तावेज नहीं मिले, जिससे महिला के शव की शिनाख्त हो सके। युवती का शव पार्सल की तरह से बोरे में पैक किया गया था और पार्सल जैसा ही स्टांप भी लगाया गया था। युवती के हाथ-पैर बंधे हुए थे। ट्रेन रूकने के काफी देर बाद तक जब किसी ने बोरे को नहीं उतारा तो रेलकर्मियों को कुछ आशंका हुई।उन्होंने जीआरपी को इसकी सूचना दी। जीआरपी टीम ने जब बोरे को खोलकर देखा तो सबके होश उड़ गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, लखनऊ-बनारस इंटरसिटी (15108) मंगलवार की रात करीब 8 बजे बनारस स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 5 पर आकर खड़ी थी। देर रात करीब 12:40 बजे स्टेशन मास्टर बनारस एवं सी.से.ई/ समाधि बनारस के संयुक्त मेमो से ट्रेन के जनरल कोच में जुट के बोरे में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली। सूचना मिलने पर सहायक उप निरीक्षक दिनेश कुमार सिंह अपने हमराही हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे। जीआरपी उप निरीक्षक धनंजय मिश्रा, मंडल चिकित्सालय पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी के रेलवे डॉक्टर आशीष गुप्ता भी मौके पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने अपनी मौजूदगी में बोरे को खुलवाया तो उसमें से दुर्गंध आ रही थी। बोरे को जब खोला गया तो महिला का हाथ और पैर दोनों रस्सी से बंधा था। शव के साथ ही बोरा भी खून से लथपथ था। पुलिस के मुताबिक, महिला का उम्र करीब 30 वर्ष है। अज्ञात महिला के शिनाख्त की कोशिश जीआरपी और आरपीएफ की टीम कर रही है। संदिग्ध अवस्था में मिले महिला के शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। प्रथम दृष्टया मर्डर का मामला लग रहा है। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और शव को मॉर्च्युरी में भेज दिया गया। दो दिन तक शिनाख्त नहीं होने पर तीसरे दिन पोस्टमार्टम कराया जाएगा। Post Views: 181