उत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

PM मोदी का दो दिवसीय काशी दौरा, काशीवासियों को देंगे 14 हजार करोड़ की सौगात!

वाराणसी, (राजेश जायसवाल): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार (22 फरवरी) को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी दो दिवसीय दौरे पर आ रहे है। पीएम मोदी के काशी आगमन पर भाजपा ने भव्य स्वागत की योजना बनाई है। प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे। इस दौरान स्वागत के लिए छह प्वाइंट बनाए गए हैं।
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने मंगलवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि भाजपा कार्यकर्ता आम जनमानस के साथ ढोल नगाड़े, शंखनाद, डमरू दल के साथ पुष्प वर्षा कर अपने सांसद व प्रधानमंत्री का भव्य स्वागत करेंगे। पीएम मोदी के रात 9 बजे पहुंचने पर सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू जाएंगे। कार्यकर्ता एयरपोर्ट के बाहर, आगे प्राइमरी स्कूल के पास, रिंगरोड के पास, गिलटबाजार अतुलानंद स्कूल के पास, बनारस स्टेशन के सामने और बीएलडब्ल्यू गेट के समीप स्वागत करेंगे। पीएम मोदी बीएलडब्लू पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। वहीं, प्रधानमंत्री दूसरे दिन 23 फरवरी को बीएचयू स्थित स्वतंत्रता भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद सीरगोवर्धन स्थित संत रविदास मंदिर जाएंगे। वहां भी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

बता दें कि लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले उनके दौरे को अहम माना जा रहा है। दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इन दिनों यूपी में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के साथ हैं। इस यात्रा के दौरान उन्होंने चंदौली से कानपुर तक का सफर तय किया है। पूर्वांचल और अवध क्षेत्र को साधने की कोशिश की है। पीएम मोदी वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के जरिए अपने लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ यूपी, बिहार तक अपना संदेश देने का प्रयास करेंगे। अमेठी की जनसभा में जिस प्रकार से राहुल गांधी ने यूपी के युवाओं पर बयान दिया है। वाराणसी में शराब के नशे में जमीन पर लोटकर बाजा बजाने की बात कही है। उसे भी पीएम मोदी मुद्दा बना सकते हैं।

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के ठीक एक महीने बाद 22 फरवरी को प्रधानमंत्री दो दिन के प्रवास पर काशी पहुंचेंगे। पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर 22 व 23 फ़रवरी को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में ही रहेंगे। प्रधानमंत्री की अगवानी प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी।

पूर्वांचल को मिलेगा 36 योजनाओं की सौगात!
प्रधानमंत्री 23 फरवरी को पूर्वांचल को 14316.07 करोड़ रुपये की 36 परियोजनाओं की सौगात भी देंगे। इनमें 10972 करोड़ रुपये की 23 योजनाओं का लोकार्पण और 3344.07 करोड़ रुपये की 13 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। प्रधानमंत्री मुख्य रूप से 23 फरवरी को तीन कार्यक्रम में भाग लेंगे। सुबह बीएचयू के स्वतंत्रता भवन के कार्यक्रम में शिरक़त करेंगे। संत शिरोमणि रविदास के जन्मस्थली सीर गोवर्धन स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकेंगे। इसके बाद पीएम बनारस काशी संकुल का औद्योगिक क्षेत्र करखियांव में उद्घाटन करेंगे। पीएम यहां एक जनसभा को भी सम्बोधित करेंगे।

वाराणसी को ये मिलेगा सौगात!
प्रधानमंत्री 23 फरवरी को यहां पर मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए नींव रखेंगे। इस अस्पताल की कुल लागत 150 करोड़ रुपये अनुमानित की गई है। इसके साथ ही एकेडमिक एवं प्रशासनिक ब्लॉक, गर्ल्स हॉस्टल एवं ब्वॉयज हॉस्टल, इंटर्न ब्लॉक के साथ कुल 34,810.70 वर्गमीटर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। इस मेडिकल कॉलेज के तैयार होने के बाद यूपी के कई जिलों को इसका सीधा फायदा होगा।

420 बेड क्षमता के मेडिकल कॉलेज की स्थापना
मानसिक चिकित्सालय परिसर में 420 बेड क्षमता के मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जा रही है। बीएचयू के अलावा एक बड़ा संस्थान वाराणसी में चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा कदम है, जिससे गंभीर रोग से ग्रसित मरीजों के इलाज एवं उच्च शिक्षा में विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा। इसके अलावा 147 करोड़ की लागत से बीएचयू में बुजुर्गों के लिए अलग अस्पताल भी बनाया जाएगा। 6 मंजिला इस अस्पताल में 200 बेड होंगे। इसके अलावा यह अस्पताल हाईटेक सभी सुविधाओं से लैस होगा; इसका लाभ वाराणसी के साथ-साथ आसपास के सभी क्षेत्रों को होगा।

सिगरा स्टेडियम में तैयार मल्टीस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन
इसके अलावा पीएम मोदी वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में तैयार मल्टीस्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन भी करेंगे। 93 करोड़ की लागत से इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को तैयार किया गया है। यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित होगा।

बड़ालालपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण होगा
इन सब के अलावा 432 करोड़ की लागत से बड़ालालपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी सेंटर का निर्माण होगा। यह सेंटर यूपी का दूसरा होगा। दीनदयाल हस्तकला संकुल के करीब 10 एकड़ में यह सेंटर तैयार होगा। वहीं करखियांव में 1149 करोड़ के लागत से भेल की ओर से एडवांस रिसर्च एंड मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तैयार होगा जहां रेलवे की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कवच डिवाइस तैयार होगी।