उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Mukhtar Ansari Death: माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की इलाज के दौरान मौत; राज्य में धारा 144 लागू 28th March 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this बांदा: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी (60) की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक से मौत हो गई। जेल की बैरक में मुख्तार अंसारी की तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही थी। सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। यहां मुख्तार के इलाज में 9 डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी। उसने बांदा मेडिकल कॉलेज में ली अंतिम सांस ली। इससे पहले माफिया मुख्तार की तबीयत बिगड़ी उसके परिवार के सदस्य बांदा के लिए रवाना हो गए। मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी बांदा के लिए रवाना हो गया। मुख्तार के बड़े बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी निखत भी बांदा के लिए रवाना हो गई। अफजाल अंसारी भी कुछ देर पहले गाजीपुर से बांदा के लिए रवाना हुए हैं। हाईकोर्ट में मुख्तार अंसारी की पैरवी करने वाले वकील अजय श्रीवास्तव भी बांदा के लिए रवाना हो गए हैं। बताया गया कि बीमार होने के बावजूद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी ने रोजा रखा था। 2 दिन पहले डॉक्टर की क्लीन चिट देने के बाद मुख्तार अंसारी को बांदा के मंडल कारागार में शिफ्ट किया गया था। इसके बाद फिर एक बार मुख़्तार अंसारी को दिल का दौरा पड़ा। इसके साथ ही गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। सोशल मीडिया में अफवाह, भड़काऊ, आपत्तिजनक पोस्ट पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। मुहम्मदाबाद में मुख्तार के पैतृक घर में लोगों का इकट्ठा होना शुरू हो गया है। मुख्तार अंसारी के घर के आसपास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है। मुख्तार की मौत के बाद मऊ, बांदा और गाजीपुर में धारा 144 लागू कर दिया है। साथ ही उसके पैतृक घर पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुनवाई के दौरान लगाया था आरोप उत्तर प्रदेश के बांदा में पिछले तीन दिनों से 60 वर्षीय मुख्तार अंसारी गंभीर रूप से बीमार था। मुख्तार अंसारी ने मरते दम तक रोजा नहीं छोड़ा। डॉक्टर का कहना था मुख्तार की रोजा के कारण तबियत बिगड़ी है। इसके बावजूद भी वह रोजा रहता रहा, आज भी मुख्तार रोजे से था।60 वर्ष के हो चुके मुख्तार ने सुनवाई के दौरान अदालत में आरोप लगाया था कि जेल में उसकी हत्या का प्रयास किया जा रहा है। उसे खाने में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ रही है। मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने जेल प्रशासन से रिपोर्ट भी मांगी थी। तीन डॉक्टर्स का पैनल करेगा पोस्टमॉर्टम, गाजीपुर में जाएगा दफनाया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी और शिवगतुल्ला अंसारी बांदा पहुंच रहे हैं। जहां वीडियो कैमरे में पोस्टमार्टम होगा। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को डेडबॉडी सौंपी जाएगी। गाजीपुर में अंसारी परिवार की कब्रों के बीच मुख्तार को दफनाया जाएगा। बांदा मेडिकल कालेज के बाहर और अंदर भारी पुलिस बल मौजूद है। सेंट्रल फोर्स भी वहां मौजूद है। बांदा मेडिकल कॉलेज छावनी में तब्दील हो गया है। Post Views: 128