ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरसामाजिक खबरें Mumbai: हरी मंदिर में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी का पर्व 19th April 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: मुंबई के जीटीबी नगर स्थित प्रसिद्ध गीता भवन हरी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के नौवें दिन हवन पूर्णाहुति के साथ महाआरती कर मां के चरणों में देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे थे। वैसे तो नवरात्रि के प्रथम दिन से ही यहां श्रद्धालुओं का ताँता लगा रहता है। मंदिर प्रांगण में चल रहे देवी जागरण में माता रानी के लोकप्रिय भजनों पर श्रद्धालु नाच उठे। महिलाएं पूरी तरह भक्ति में लीन नज़र आ रही थीं। मंदिर के ट्रस्टी राजू ढल ने बताया कि मंगलवार शाम को प्रभु श्रीराम की विशाल शोभायात्रा निकाली गई थी। जिसमें बड़ी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया। उनके मुताबिक, प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष काफी उत्साह के साथ नौ दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने महाभंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। श्रद्धालुओं ने जमकर खेली फूलों की होली! इस दौरान मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने फूलों की होली खेली। एक दूसरे पर जमकर फूल बरसाए। भक्ति गीतों पर जमकर नृत्य भी किया। जय श्री राम के जयकारे से पूरा वातावरण ‘राम’ मय हो गया। Post Views: 198