ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Mumbai: निज़ाम ने ही की थी पूनम की हत्या! टैटू से खुला राज 1st May 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this पुलिस ने सुलझाई गुत्थी, प्रेमी सहित दो गिरफ्तार मुंबई: मानखुर्द के साठेनगर इलाके में रहने वाली मातंग समुदाय की युवती पूनम चंद्रकांत क्षीरसागर के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। 27 वर्षीय पूनम के प्रेमी निजामुद्दीन अली (28) और उसके साथी सोहेल खान (19) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि 18 अप्रैल को पूनम के शव को टुकड़ों में काटकर फेंक दिया गया था। नागपाड़ा में रहने वाला टैक्सी ड्राइवर निजामुद्दीन शादीशुदा होने के बावजूद पिछले चार साल से पूनम के साथ रिलेशनशिप में था। पूनम अपनी मां और भाई के साथ रहती थी और उसकी दो बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है। पुलिस को जांच में पता चला है कि निजामुद्दीन ने ही पूनम की हत्या की और सोहेल खान की मदद से शव को उरण के जंगल में फेंक दिया था। निजामुद्दीन को शक था कि पूनम का किसी और के साथ अफेयर है, इसलिए उसने पूनम को 24 अप्रैल को गला घोंटकर मार डाला। हाथ के टैटू से हुई मृतका की पहचान पुलिस को 25 अप्रैल को रायगढ़ जिले के उरण इलाके के चिरनेर में पूनम का क्षत-विक्षत शव प्लास्टिक की बोरी में मिला था। शव सड़ने के वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। बाद में मृतका के परिवार ने पूनम के बालों की क्लिप और उसके बाएं हाथ के अंगूठे पर ‘एस’ टैटू और दाहिने हाथ पर ‘सूरज’ टैटू से शव की पहचान की। पुलिस ने आरोपी निजामुद्दीन को मानखुर्द से पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। पहले उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में अपना अपराध कबूल कर लिया। निजामुद्दीन पूनम को लॉन्ग ड्राइव के बहाने टैक्सी में अपने साथ ले गया था। उसने कल्याण में ले जाकर पूनम की हत्या कर दी और उसका शव प्लास्टिक की बोरी में भरकर चिरनेर-खारपाड़ा रोड के किनारे जंगल में सूनसान जगह पर फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक, काम के सिलसिले में मानखुर्द से सैंडहर्स्ट रोड आते-जाते पूनम की मुलाकात आरोपी से हुई, जो बाद में प्यार में बदल गई। आरोपी मुंबई के सैंडहर्स्ट रोड इलाके में रहता है। निजामुद्दीन की मदद करने वाले सोहेल खान को उरण तालुका के दिघोडे गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया। सोहेल वहां फूड स्टॉल चलाता है। पूनम की माँ लक्ष्मी बेटी के पैसे से चलता था घर का खर्चा पूनम की मां लक्ष्मी ने बताया कि पूनम सैंडहर्स्ट रोड में घरेलू सहायिका के रूप में काम करती थी। मेरे पति बीएमसी कर्मचारी थे और 11 साल पहले उनकी मृत्यु हो गई। उनकी मृत्यु के बाद मेरी बेटी ने काम करना शुरू कर दिया और उसी पैसे से मेरा घर चलता था। वह सुबह करीब 9 बजे घर से निकल जाती थी और शाम 5 बजे तक लौट आती थी। 18 अप्रैल को वह काम के लिए निकली लेकिन वापस नहीं लौटी। कभी-कभी वह ओवरटाइम काम करती थी, इसलिए हमें लगा कि वह देर से आयेगी। हमने बाद में उसकी तलाश शुरू की। 19 अप्रैल को हम वहां गए जहाँ वो काम करती थी। वहां उन्होंने हमें बताया कि वह पिछले दिन आई थी और समय पर चली गई। फ़िलहाल, आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित परिवार ने लव जिहाद का आरोप लगाया है। मुंबई में बढ़ रहा लव जिहाद! पूनम की हत्या में लव जिहाद की आशंका जताए जाने के बाद मुंबई के पालकमंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने मानखुर्द में पूनम के घर जाकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पुलिस को कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। मीडिया से बातचीत करते हुए लोढ़ा ने कहा, यह मालवणी, चेंबूर और अंधेरी की घटनाओं के बाद हमारे शहर में चौथी ऐसी घटना है। इसलिए पुलिस इसे नजरअंदाज नहीं कर सकती। मुंबई में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को हटाना होगा। ऐसा न होने पर युवा हिंदू महिलाओं पर खतरा मंडराता रहेगा। Post Views: 138