उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: फर्जी विज्ञापन देकर बेरोजगारों से ऐंठते थे पैसे, नामचीन कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा! 3rd May 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this वाराणसी: फर्जी विज्ञापन देकर नामचीन कंपनियों में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। विज्ञापन देकर युवक-युवतियों से धोखाधड़ी कर पैसे ऐंठने वाला गिरफ्तार आरोपी नितिन कुमार उपाध्याय पुत्र चंद्रमणि उपाध्याय मूल रूप से सुल्तानपुर का रहने वाला है। वह पूर्वी दिल्ली में किराए का कमरा लेकर रहता था। वहीं, महिला आरोपी रेशमा वाराणसी के पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज की रहने वाली है। इन दोनों को पुलिस ने शिवपुर से गिरफ्तार किया है। मामले में वांछित अभियुक्त/अभियुक्ता एस०ओ०जी० व थाना शिवपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने उनके पास से लैपटॉप, मोबाइल, पम्पलेट, पासबुक, रजिस्टर, ट्रेनिंग लेटर व अन्य उपकरण बरामद बरामद किए हैं। डीसीपी क्राइम चंद्रकांत मीणा ने इसका खुलासा किया। पुलिस इन दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कार्यवाही कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि यह दोनों विभिन्न कंपनियों जैसे पारले जी, बिस्लेरी, अमूल डेयरी तथा एयरपोर्ट में प्राइवेट नौकरी दिलवाने का पम्पलेट छपवाकर प्रचार-प्रसार करते हैं। पम्पलेट पर छपे मोबाईल नंबर पर जो भी बेरोजगार व्यक्ति संपर्क करता है, उससे उसका मार्कशीट व अन्य डॉक्यूमेंट ऑनलाइन व्हाट्सएप पर मंगाकर नौकरी दिलाने का भरोसा देकर रुपया ले लेते हैं और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर बनाकर व्हाट्सएप पर भेज देते हैं। इनकी कंपनी कहीं से रजिस्टर्ड नहीं है। ऑफिस में सैलरी पर काम करती हैं चार लड़कियां! दोनों आरोपियों ने अपने साथ ऑफिस में चार अन्य लड़कियों को ऑफिस काम के लिए 6-7 हजार रूपये प्रति महीने की नौकरी पर रखा हुआ है, जो लगभग 2 महीनों से कार्य कर रही हैं। कम समय में अधिक पैसा कमाने के लालच में फर्जी कंपनी खोलकर ये लोग बेरोजगारों को झांसे में लेते थे। उन्हें फर्जी ज्वाइनिंग ट्रेनिंग लेटर देकर पैसे अपने बैंक के खाता में और चंदौली ऑफिस के नौकर संदीप के खाते में भी मंगवा लेते हैं। कभी-कभी अभियुक्त नितिन उपाध्याय अपने पिता के बैंक खाते में भी पैसा मंगवा लेता था। ये सामान हुए बरामद पुलिस ने गिरफ़्तारी में इनके पास से दो लैपटाप, एडाप्टर, पांच एण्ड्रायड मोबाईल, पांच की-पैड मोबाईल, दो बैंक पासबुक, एक बैनर, 2937 पंपलेट, एक लकड़ी का नेम प्लेट, एक रजिस्टर, 27 ज्वाइनिंग लेटर व ट्रेनिंग लेटर, एक लैंडलाइन फोनसेट, दो एयरटेल एक्सट्रीम फाइबर राउटर मय चार्जर बरामद किया है। गिरफ़्तारी करने वाली टीम आरोपियों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एस०ओ०जी०/ क्राइम ब्रांच टीम एसआई मनीष कुमार मिश्रा प्रभारी एस० ओ०जी०, एसआई गौरव कुमार सिंह, एसआई विनोद विश्वकर्मा, हेड कांस्टेबल विजयशंकर राय, हेड कांस्टेबल चन्द्रभान, हेड कांस्टेबल ब्रह्मदेव, कांस्टेबल आलोक मौर्या, कांस्टेबल मयंक त्रिपाठी, कांस्टेबल मनीष कुमार बघेल, कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल प्रेम शंकर पटेल, हेड कांस्टेबल उमेश सिंह, हेड कांस्टेबल संतोष पासवान (सर्विलांस सेल), कांस्टेबल विराट सिंह (साइबर सेल), थाना शिवपुर पुलिस टीम से थाना प्रभारी रविशंकर त्रिपाठी, एसआई शेषनाथ गौड़, एसआई जितेन्द्र गुप्ता, एसआई भरत चौधरी, एसआई हरिकेश कुमार यादव, एसआई गौरव सिंह, हेड कांस्टेबल किरन पासवान, हेड कांस्टेबल नीलम देवी, कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल रहे। Post Views: 119