ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Maharashtra: शिंदे सरकार के दो साल पूरे, सीएम बोले- सभी के बेहतरी के लिए कर रहे काम 30th June 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने अपने दो साल पूरे कर लिए हैं। वहीं, राज्य सरकार को सितंबर-अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। एकनाथ शिंदे और उनके सहयोगी लोकसभा की हार को दोहराने से इनकार कर रहे हैं। लेकिन, विपक्ष सत्तारूढ़ सहयोगियों के बीच बढ़ती बेचैनी का फायदा उठाते हुए महायुति को घेरने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि हाल में ही संपन्न हुए आम चुनावों में महायुति के सहयोगियों को बड़ा झटका लगा है।लोकसभा चुनावों में निराशाजनक प्रदर्शन से विचलित हुए बिना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के परिवर्तन और समाज के सभी वर्गों की बेहतरी के लिए राज्य सरकार की पहलों को प्रभावी ढंग से पेश करके चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए आश्वस्त हैं। मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा, लोकसभा में हार विपक्ष की ओर से फैलाए गए झूठे बयानों के कारण हुई, लेकिन महाराष्ट्र के लोग विधानसभा चुनाव के दौरान इस पर विश्वास नहीं करेंगे। वे महायुति को काम के आधार पर एक और मौका देंगे। किसी भी सरकार के प्रदर्शन का विश्लेषण करने के लिए दो साल पर्याप्त नहीं होते हैं। लेकिन विभिन्न फैसलों के आधार पर यह साफ है कि इस सरकार ने न केवल बुनियादी ढांचे के विकास को तेज किया है, बल्कि लोगों को यह विश्वास दिलाने में भी सफल रही है कि यह कमजोर वर्गों, महिलाओं, युवाओं, किसानों और मजदूरों की सरकार है। हम मिलकर जनहित के काम कर रहे: सीएम शिंदे मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि राज्य की जनता के प्यार, शिवसैनिकों के समर्थन और महागठबंधन में शामिल दलों के बीच बेहतर तालमेल की वजह से जनहित के सैकड़ों काम हो रहे हैं। राज्य के किसान, मजदूर, महिला, बुजुर्ग और युवाओं के चेहरे पर संतोष की मुस्कान देखी जा सकती है। हमें इस बात का गर्व है कि राज्य की जनता ने भी हमारे निर्णयों पर विश्वास जताते हुए समर्थन किया। हम इसके साथ बनी जिम्मेदारी को भी समझते हैं। शिंदे सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर सीएम शिंदे ने फेसबुक पोस्ट किया और जनता का आभार जताया। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव के बाद फिर से महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनेगी। इस फेसबुक पोस्ट के जरिए सीएम ने बिना नाम लिए शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा। उन्होने लिखा- मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि मुझे दो साल पहले मंगल और पवित्र महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर मिला। लोगों का समर्थन और विश्वास ही मैंने अर्जित किया है। आपके प्यार, आशीर्वाद और साथियों के विश्वास के बल पर ही मैं प्रदेश का नेतृत्व कर रहा हूं। Post Views: 104