ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Uddhav Thackeray ने दी फडणवीस को चुनौती, बोले-”या तो आप रहेंगे…या मैं रहूंगा”

मुंबई: आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए शिवसेना (यूबीटी) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को चुनौती देते हुए कहा- ‘या तो आप बचेंगे या मैं’, जिस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विरोध जताया। मुंबई के बांद्रा में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की चुनाव पूर्व तैयारी बैठक में बोलते हुए ठाकरे ने कहा, हमने सब कुछ सहा, लेकिन दृढ़ रहे और लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखाया।हमारी पार्टी टूट गई, हमें केंद्रीय जांच एजेंसियों ने निशाना बनाया, हमारे खिलाफ धनबल का इस्तेमाल किया गया और वे हमें जेल में भी डालना चाहते थे लेकिन हम सब कुछ सहकर विजयी हुए। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने याद किया कि कैसे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ने उन्हें बताया था कि फडणवीस उद्धव ठाकरे और आदित्य ठाकरे दोनों को जेल में डालने की ‘साजिश’ कर रहे थे। ‘करो या मरो’ का रुख अपनाते हुए ठाकरे ने फडणवीस को चेतावनी दी कि अगर आप सीधे काम करेंगे तो हम सीधे रहेंगे, लेकिन अगर आप टेढ़े-मेढ़े काम करेंगे तो हम भी वैसा ही करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि अब ”या तो आप रहेंगे या मैं रहूंगा”।