ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहर कैंसर पीड़ितों को हँसाने के लिए हास्य कवि सम्मेलन! 19th September 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this कविताएं सुन लोटपोट हुए कैंसर पीड़ित… मुंबई: हास्य कविता में ही वह क्षमता होती है कि, जिन कैंसर पीड़ितों को यह नहीं पता होता कि उनकी जिंदगी के कितने पल बचे हुए हैं। वह सब हास्य कविताएं सुन-सुन कर लोटपोट हो रहे थे। यह अनुपम संयोग बना था हिंदी पखवाड़ा के मौके पर लायंस क्लब खारघर एवं टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल की तरफ से। जिसमें खास कैंसर पीड़ितों एवं उनके परिजनों के लिए एक भव्य हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। हास्य सम्राट सुरेश मिश्र के सफल संचालन में श्रीमती मधु श्रृंगी, हास्य कवि संजय बंसल तथा ओएनजीसी के पूर्व अधिकारी डॉ भगवान दास प्रजापति ने उपस्थित श्रोताओं को हंसा-हंसा कर लोटपोट कर दिया। सुरेश मिश्र ने एक से बढ़कर एक हास्य कविताओं से गुदगुदाया तो दूसरी तरफ ‘बेटी को खत’ नाम की कविता पढ़कर लोगों की आंखों को छलका दिया। इससे पूर्व अस्पताल के केंद्र निदेशक डॉ पंकज चतुर्वेदी ने कहा कि हंसी से बढ़कर दुनिया में कोई इलाज नहीं है। हम चाहते हैं कि लायंस क्लब जैसी तमाम संस्थाएं इन मरीजों के लिए बार-बार ऐसे आयोजन करें। पीएमजेएफ लायंस आर.पी.पांडेय (डिस्ट्रिक्ट क्वार्डिनेटर) के संयोजन व मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस एन.आर.परमेश्वरन, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस संजीव सूर्यवंशी, लायंस ए. के. शर्मा, प्रेसिडेंट राजेंद्र शर्मा, मुकेश तनेजा, विजय घनात्रा, नमिता मिश्रा, श्रीमती मीना थरवानी आदि ने हास्य और हिंदी पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल खारघर के ला.आर.पी. पांडेय, श्रीमती सुषमा पांडेय, अध्यक्ष ला. राजेन्द्र शर्मा, सचिव डॉ भगवान दास, एस एन शर्मा, ला.अमरपाल सिंह समेत बड़ी संख्या में मरीज और डॉक्टर मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन नवीन खरे ने किया। इस मौके पर अनेक सामाजिक हस्तियों का विशेष सम्मान भी किया गया। Post Views: 104