ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर बाबा सिद्दीकी के हत्यारों को दी जाएगी फांसी: CM शिंदे 14th October 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बारे में मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, बाबा सिद्दीकी पर हुए हमले के मामले में हम एक भी आरोपी को नहीं छोड़ेंगे। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की है कि सभी को फांसी की सजा दी जाएगी। बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में गिरफ्तार गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप दोनों का स्क्रैप का कारोबार है। दोनों पुणे में स्क्रैप डीलर का काम करते हैं। तीसरे आरोपी शुभम लोनकर के फेसबुक पेज पर हत्या के बारे में पोस्ट डाली गई थी। जबकि उसका भाई प्रवीण लोनकर डेयरी में काम करता था। शुभम लोनकर ने एनसीपी नेता (अजित पवार गुट) बाबा सिद्दीकी की हत्या के लिए धर्मराज, शिवकुमार और गुरमेल को फंसाया। पुलिस ने कोर्ट को यह भी बताया कि यह सुपारी तीन लाख की है। बाबा सिद्दीकी की आंखों में मिर्च डालकर गोली मारने की साजिश रची गई। बाबा सिद्दीकी को गुरमेल सिंह ने गोली मारी। इस मामले में अब तक तीन आरोपी गुरमेल सिंह, प्रवीण लोनकर और धर्मराज कश्यप गिरफ्तार हो चुके हैं। गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या दशहरा के दिन (12 अक्टूबर) देर रात को तीन हमलावरों ने की थी। इनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है। बाबा सिद्दीकी की हत्या से पहले क्या हुआ था और अब तक क्या हुआ? पता चल जाएगा। 12 अक्टूबर को रात करीब 9 बजे बाबा सिद्दीकी अपने बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस जा रहे थे। उसी समय तीन हमलावर आए और गोलियां चलाईं। जिसके बाद बाबा सिद्दीकी बेहोश हो गए। उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित Declared कर दिया। पटियाला जेल में बाबा सिद्दीकी की हत्या की साजिश रची जाने की बात सामने आई है। इस मामले में फरार आरोपी जीशान ने हरियाणवी गुरमीत सिंह और धर्मराज कश्यप के साथ शिवकुमार से मुलाकात की थी। जीशान ही इन तीनों को निर्देश दे रहा था। जीशान ही हमलावरों को बाबा सिद्दीकी की लोकेशन के बारे में जानकारी दे रहा था। Post Views: 62