ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र

Maharashtra: रश्मि शुक्ला का तबादला, कांग्रेस ने किया चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला का तबादला कर दिया है। कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों द्वारा डीजीपी रश्मि शुक्ला के खिलाफ निष्पक्षता को लेकर शिकायत की गई थी। जिसके बाद चुनाव आयोग ने यह कदम उठाया। अब मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि वे अगले वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को कार्यभार सौंपें और महाराष्ट्र के नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का पैनल मंगलवार तक भेजें।
रश्मि शुक्ला के तबादले को लेकर विपक्ष, खासकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग के इस निर्णय का स्वागत किया है। नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि इस फैसले से गठबंधन सरकार की मंशा स्पष्ट हो गई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने पहले भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर डीजीपी रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की थी। जिसमें आरोप लगाया था कि उनका भाजपा के प्रति झुकाव रहा है। जिससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है।