ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

भाजपा उम्मीदवार सेल्वन का दावा- रवि राजा के आने से होगी अप्रत्याशित जीत!

प्रचार रैली के दौरान मिल रहा जोरदार समर्थन!

मुंबई: दक्षिण मध्य मुंबई लोकसभा क्षेत्र के सबसे हॉट सीट सायन-कोलीवाड़ा विधानसभा से दो बार लगातार भाजपा विधायक रहे कैप्टन आर. तमिल सेल्वन तीसरी बार महायुति के उम्मीदवार के तौर पर चुनावी मैदान में हैं और वे अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं। पिछली बार २०१९ के चुनाव में कैप्टन आर. तमिल सेल्वन को ५४,७९४ वोट मिले थे। सेल्वन ने कांग्रेस उम्मीदवार गणेश कुमार यादव को १३,९२१ वोटों से पराजित किया था।

पदयात्रा के दौरान मिल रहे अपार जनसमर्थन से उत्त्साहित महायुति के कर्मठ और जुझारू उम्मीदवार कैप्टन आर. तमिल सेल्वन ने कहा कि पिछले दस वर्षों से मैं सायन-कोलीवाड़ा विधानसभा में सर्व धर्म समभाव की भावना और प्रत्यक्ष रूप से लोगों की दिन-रात सेवा कर रहा हूं। इसलिए मुझे जनसंपर्क और प्रचार रैली के दौरान हर समुदाय के लोगों का आशीर्वाद और प्रचंड समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है, उसे बेवकूफ बनाकर वोट नहीं लिया जा सकता। वह पिछले दस वर्षों से देख रही है कि क्षेत्र का चहुंमुखी विकास किसने किया और कौन उसके सुख-दुःख में हमेशा खड़ा रहा है। हम अपने कामों के दम पर लोगों के बीच वोट मांगने जा रहे हैं, ऐसे नहीं कि चुनाव आया और अचानक से प्रकट हो गए।

सेल्वन ने आगे कहा कि हम साल के ३६५ दिन लोगों के बीच में रहकर उनकी मूलभूत समस्याओं के अलावा क्षेत्र के विकास का काम करते हैं। जनता को सीधे अपने जनसंपर्क कार्यालय से जोड़कर सरकारी सुविधाओं का फायदा पहुंचाने में मदद करते हैं। सेल्वन ने दावा किया कि अब तो कांग्रेस के दिग्गज नेता रवि राजा भी हमारे साथ हैं। उन्होंने पांच बार नगरसेवक रहकर क्षेत्र की जनता के लिए काम किया है। इसलिए उनके समर्थन के बाद हम इस बार अप्रत्याशित मतों से चुनाव जीतेंगे।