ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

फडणवीस बोले- महाराष्ट्र में वोट प्रतिशत बढ़ा; उसका फायदा महायुति को मिलेगा!

मुंबई: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जहां पर बीते दिन 20 नवंबर को संपन्न हुआ, वहीं पर इस चुनाव की प्रक्रिया की समाप्ति पर 65 प्रतिशत के करीब इस साल मतदान दर्ज हुआ है। इस चुनाव में इस बार महायुति और महाआघाड़ी दल के बीच घमासान देखने के लिए मिल रहा है। यहां 23 नवंबर के नतीजे इसे लड़ाई को शांत करेंगे।

हाल ही में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का बयान सामने आया है। इसके अनुसार कयास तेज है कि, इस बार महायुति चुनावी रण में बाजी मार ले जाएगी। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ा है। हमारा अनुभव है कि जब वोटिंग प्रतिशत बढ़ता है तो उसका फायदा हमें मिलता है। इसलिए हमें इसका फायदा मिलेगा और महाराष्ट्र में हमारी सरकार बनेगी। हो सकता है कि प्रो-इनकंबेंसी की वजह से वोटिंग प्रतिशत बढ़ा हो। इसका मतलब है कि सरकार के प्रति लगाव है। हमें जानकारी मिली है कि लाडकी बहन योजना की वजह से महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ा है। फिलहाल, मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई चर्चा नहीं है। नतीजे आने के बाद हम सब मिल-बैठकर फैसला करेंगे।

कितना दर्ज हुआ था मतदान?
बताते चलें कि बीते दिन बुधवार को महाराष्ट्र की 288 सीटों पर चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई है जिसमें अनुमानित तौर पर 65 % से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया है। भाजपा के नेतृत्व में गठबंधन के साथ महायुति एक बार फिर जीत पर कब्जा करने की तैयारी में है तो इधर महाआघाड़ी ने भी इसे तैयारी को बिगाड़ने का मन बनाया है। 23 नवंबर को आने वाले नतीजे इस स्थिति को साफ कर देंगे।
उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने माझी लाडकी बहिन योजना का जिक्र किया था जिसे लेकर जानकारी देते चले तो, महिलाओं को सरकार हर महीने 1500 रुपये देती है. यह रकम सीधे ही बहनों के खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है। महाराष्ट्र सरकार ने आम बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री लाडकी बहिन योजना 2024 की घोषणा की थी।