परभणीब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्र महाराष्ट्र परभणी हिंसा में 9 पुलिसकर्मी घायल, 50 गिरफ्तार 12th December 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this परभणी: महाराष्ट्र के परभणी में हिंसा के बाद अब तक 8 मामले दर्ज किए गए हैं और 50 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। नांदेड़ के आईजी शाहजी उमाप ने बताया कि हिंसा के दौरान एक सब इंस्पेक्टर समेत 9 पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं। CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। तोड़फोड़ में शामिल सभी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। शहर में दो दिन के तनाव के बाद शांति है। शहर में बुधवार से ही BNS की धारा 187 (IPC की धारा 144 की तरह) लागू है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य रिजर्व पुलिस फोर्स (SRPF) की एक कंपनी बुलाई गई है। आईजी उमाप ने कहा कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसका इलाज चल रहा है। जांच के दौरान पता चला है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। मैं घटना को ज्यादा तूल दिए बिना शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। बता दें कि मंगलवार को सोपन दत्ताराव पवार (45) नाम के व्यक्ति ने परभणी रेलवे स्टेशन के सामने अंबेडकर स्मारक में संविधान की रेप्लिका तोड़ने की कोशिश की थी। इसके बाद लोगों ने उसे बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, इसके बाद भी विरोध खत्म नहीं हुआ। घटना के खिलाफ बुधवार को बुलाए गए बंद के दौरान हिंसा भड़क गई। प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर ऑफिस में भी तोड़-फोड़ की। परभणी में बुधवार को बंद के दौरान चौराहों पर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने रिहायशी इलाकों में भी पत्थरबाजी की संविधान की प्रति तोड़ने के खिलाफ लोगों ने बुधवार को परभणी बंद बुलाया था। इस दौरान आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की गई। बंद के दौरान हिंसा भड़क गई और लोगों ने तोड़फोड़-आगजनी शुरू कर दी। कई रिहायशी इमारतों पर भी पत्थरबाजी की गई। परभणी में हिंसा हो रही, राज्य के गृहमंत्री का पता नहीं! शिवसेना (UBT) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बुधवार को कहा कि चुनाव नतीजों के बाद महायुति को सीएम तय करने में 10-11 दिन लग गए। कैबिनेट मंत्रियों के बारे में अब-तक कोई जानकारी नहीं है। परभणी में हिंसा हो रही है और हमें पता ही नहीं है राज्य का गृह मंत्री कौन है। सीएम और डिप्टी सीएम दिल्ली में हैं, क्या राज्य सरकार दिल्ली से चलेगी। वहीं, डिप्टी सीएम अजित पवार ने गुरुवार को कहा कि परभणी में कल रात से स्थिति नियंत्रण में है। वहां कानून व्यवस्था ठीक है। Post Views: 18