उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

वाराणसी: जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए ये निर्देश?

वाराणसी: जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान फरियादियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकारियों को जनशिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि जनसुनवाई में आए प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का समाधान समयबद्ध और सम्मानजनक तरीके से किया जाए।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनसुनवाई के समय अनिवार्य रूप से अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें और फरियादियों की बातों को गंभीरता से सुनें। उन्होंने यह भी कहा कि शिकायतों का निस्तारण इस प्रकार हो कि कोई व्यक्ति पुनः शिकायत करने के लिए विवश न हो।
जनता दर्शन में आए लोगों ने विभिन्न समस्याएं रखीं। जिनमें भूमि विवाद, पेंशन और जनसुविधाओं से संबंधित मुद्दे प्रमुख रहे। जिलाधिकारी ने इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।