उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर दीप कमल फाउंडेशन द्वारा ‘अटल महाकुंभ’ का आयोजन, यूपी विधानसभा अध्यक्ष को ‘अटल सम्मान’ 24th December 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: २५ दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे अटल बिहारी वाजपेयी की १००वीं जयंती है। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में ‘दीप कमल फाउंडेशन’ द्वारा आयोजित ‘अटल महाकुंभ’ में यूपी के विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को ‘अटल सम्मान’ प्रदान किया जायेगा। २५ दिसंबर को शाम ७ बजे विलेपार्ले पूर्व स्थित दीनानाथ मंगेशकर हॉल में ‘अटल महाकुंभ’ का भव्य आयोजन किया गया है। इस अवसर पर हिन्दी फ़िल्मों के अभिनेता शेखर सुमन, वाह-वाह क्या बात है फ़ेम अभिनेता शैलेश लोढ़ा, मराठी फ़िल्मों के अभिनेता तुषार दलवी व किशोर कदम अटलजी के गीतों की शानदार प्रस्तुति करेंगे। कार्यक्रम में मुंबई भाजपा के अध्यक्ष व प्रदेश के सूचना-प्राद्योगिकी व सांस्कृतिक कार्य मंत्री आशीष शेलार समारोह की अध्यक्षता करेंगे। समारोह में कौशल्य विकास मंत्री मंगलप्रभात लोढ़ा व विधायक संजय उपाध्याय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष व दीप कमल फाउंडेशन के अध्यक्ष अमरजीत मिश्र ने बताया कि यह सम्मान अब तक मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, बिहार के राज्यपाल रहे लालजी टंडन, भाजपा प्रवक्ता व सांसद सुधांशु त्रिवेदी, सांसद हेमामालिनी और अटलजी के सहयोगी शिवकुमार आदि को दिया जा चुका है। उन्होंने इस समारोह में बड़ी संख्या में लोगों को उपस्थित रहने का आग्रह किया है। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनेगी वाजपेयी की जयंती इस दिन को हर साल पूरे भारत में सुशासन दिवस के तौर पर मनाया जाता है। अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति का एक ऐसा नाम हैं, जिनकी प्रशंसा विपक्षी दल भी किया करते हैं। अटल वाजपेयी जी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री रहे। अटल बिहारी एक राजनेता के साथ ही पत्रकार और लेखक भी थे। अपनी लेखनी को उन्होंने राजनीतिक भाषण में शामिल किया। अपने दमदार और ओजस्वी भाषण से वह हर किसी को प्रभावित कर देते थे। कहा जाता है कि जब वह जनसभा में भाषण देने के लिए मंच पर आते थे तो लोग उनकी बातों में पूरी तरह से मग्न हो जाया करते थे। Post Views: 37