नागपुरमहाराष्ट्र Devendra Fadnavis बोले- कांग्रेस ने हमेशा बाबासाहेब को नकारा और उनका अपमान किया! 24th December 2024 networkmahanagar 🔊 Listen to this नागपुर: डॉ. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर पर सियासत थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगातार जारी है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कांग्रेस पर बाबासाहेब का अपमान करने का आरोप लगाया और उन्होंने माफी की भी मांग की। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को नागपुर में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस पार्टी को इस बात के लिए माफी मांगनी चाहिए कि पहले उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के बयान को आधा पेश किया और फिर उस पर राजनीति की। कांग्रेस ने इस मामले में संसद का भी समय खराब किया और अब वह जनता के बीच भी झूठी बातें लेकर जा रहे हैं। सीएम फडणवीस ने कहा, संसद में भाषण के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को एक्सपोज किया। किस तरह से कांग्रेस, नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी से लेकर सोनिया-राहुल तक ने लगातार संविधान का अपमान किया। उन्होंने आरक्षण को नकारा और इस मुद्दे से संबंधित सबूत पेश होने से कांग्रेस बौखला गई है और इसी बौखलाहट में कांग्रेस पार्टी ऐसा काम कर रही है। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, यह वही कांग्रेस है, जिसने लगातार भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया और उनको संसद में चुनकर भी आने नहीं दिया। यही नहीं, कांग्रेस ने लगातार उनको नीचा दिखाया और जहां उनका महापरिनिर्वाण हुआ, वहां स्मारक बनाने के लिए कई सालों तक आंदोलन करना पड़ा। लेकिन उन्होंने एक इंच भी जमीन नहीं दी, मोदी सरकार आने के बाद मात्र 3 दिन में दो हजार करोड़ की जगह को स्मारक के लिए दिया गया। उन्होंने आगे कहा कि चाहे दीक्षा भूमि हो या अलीपुर रोड या फिर बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्तियां, उनको संजोने का काम भाजपा और नरेंद्र मोदी ने किया है। लंदन में जिस घर में रहकर बाबासाहेब अंबेडकर ने पढ़ाई की, उस घर को खरीदने के लिए बाबासाहेब के अनुयायी ने मांग की, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने इस बात को नकार दिया। हमारी सरकार आई तो उस घर को खरीदा गया और उसे म्यूजियम में बदलने का काम किया गया। फडणवीस ने आगे कहा कि कांग्रेस का इतिहास बाबासाहेब को नकारने और उनका अपमान करने का है और बीजेपी का इतिहास संविधान और भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर के सम्मान का है। Post Views: 12