ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहरसामाजिक खबरें Mumbai: एनएसएस यूनिट का सात दिवसीय शिविर संपन्न 4th January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: माटुंगा स्थित ‘सेवा मंडल एजुकेशन सोसाइटी’ संचालित श्रीमती एमएमपी शाह महिला कॉलेज में एन एस एस यूनिट के सात दिवसीय शिविर में 240 छात्राओं ने भाग लिया। शिविर के दौरान श्रीमद राजचंद्र मिशन भरतपुर योगा टीम के द्वारा ‘साउंड बाथ मेडिटेशन, डिजिटल लिट्रेसी विषय पर सेशंस, स्वच्छता अभियान, डिफेंस ट्रेनिंग, सेव द गर्ल चाइल्ड के अंतर्गत बच्चों को ड्रेस, मुंबई दर्शन, फैशन शो, स्किट, कल्चरल आदि कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। श्री श्याम भाई पाठक (फेम ऑफ तारक मेहता का उल्टा चश्मा) पोपट लाल, लायन विराफ मिस्त्री एवं मैनेजमेंट मेंबर्स ने हरी झंडी दिखाकर मुंबई दर्शन के लिए छात्राओं को रवाना किया। लायंस क्लब सायन के सहयोग से कैंप में प्रत्येक दिन बच्चों को मिठाई, चाट फूड, ब्रेकफास्ट आदि वितरित किया गया। कार्यक्रम के समापन समारोह में डॉ. भरत पाठक, अतुल संघवी, विनोद दावड़ा, भारती पाठक, रिटा संघवी, डॉ. शिल्पा चरनकर, डॉ. अर्चना पत्की, जयश्री चौधरी ने छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किया तो डॉ. रेखा शेलार ने सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शित किया। Post Views: 35