ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

राहुल शेवाले का दावा- 23 जनवरी को महाराष्ट्र की सियासत में आएगा भूचाल!

नेटवर्क महानगर / मुंबई
शिवसेना (शिंदे गुट) के उपनेता व पूर्व सांसद राहुल शेवाले ने दावा किया है कि 23 जनवरी को महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़ा भूचाल आने वाला है। 23 जनवरी को शिवसेना प्रमुख स्व. बालासाहेब ठाकरे की जयंती है, उस दिन सभी को इसका पता चलेगा। शेवाले ने दावा किया कि शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे (यूबीटी) के 15 विधायक और कांग्रेस के 10 विधायक हमारी पार्टी शिवसेना में शामिल होने के इच्छुक हैं। पूर्व सांसद शेवाले ने कहा कि महाराष्ट्र की लाडली बहना अपने लाडले भाई एकनाथ शिंदे का अभिनंदन करेगी। आगामी स्थानीय निकाय के चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी उसी दिन से सदस्यता अभियान शुरू करेगी।
सोमवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल शेवाले ने कहा कि कांग्रेस और उद्धव सेना के विधायक ही नहीं, सांसद भी हमारे संपर्क में हैं। शेवाले से पहले शिंदे सेना के नेता व राज्य के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने भी दावा किया था कि विरोधी दलों के कई सारे विधायक व सांसद उनकी पार्टी में शामिल होना चाहते हैं, इसलिए उद्धव सेना डरी हुई है। वे झूठी खबरें फैला रहे हैं।

संजय राउत पर निशाना
यूबीटी के प्रवक्ता संजय राउत पर व्यंग कसते हुए राहुल शेवाले ने कहा कि पहले उन्हें उद्धव सेना के पतन की चिंता करनी चाहिए। रही बात महाविकास आघाडी की तो अब वह रही कहां? शेवाले ने उद्धव सेना की आलोचना करते हुए कहा कि कुछ पार्टी नेता अपने अस्तित्व और अपने परिवार को बचाने के लिए हाथ-पैर फैलाते नज़र आ रहे हैं। शेवाले ने कहा कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के 7 सांसद और 57 विधायक चुनकर आए। विधानसभा चुनाव में उद्धव सेना से 15 लाख, 63 हजार, 917 वोट ज्यादा वोट हासिल किए।

शिंदे व विधायकों का सत्कार
शिवसेना नेता शेवाले ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए 2.5 करोड़ लाडली बहनों को हर महीने 1500 रुपये देने की योजना लेकर आए। अब वे लाडली बहना उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और पार्टी के जीतने वाले विधायकों का अभिनंदन करना चाहती हैं। इसके लिए बीकेसी में 23 जनवरी को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में सोनू निगम और अवधूत गुप्ते का संगीतमय कार्यक्रम भी होगा।

अगला महापौर शिवसेना का होगा
बीएमसी सहित राज्य के दूसरे महानगरपालिका, नगरपालिका, जिला पंचायत, जिला परिषद में जल्द ही चुनाव होने वाले हैं। इस संबंध में शेवाले ने कहा कि हमारी तैयारी चल रही है। मुंबई महानगरपालिका पर अगला मेयर शिवसेना का होगा। इसके लिए हम 24 से 30 जनवरी के बीच शाखाप्रमुखों की बैठक लेंगे। नई कार्यकारिणी की घोषणा फरवरी के पहले सप्ताह में की जाएगी। शेवाले ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे की जयंती पर पार्टी सदस्यता अभियान शुरू करेगी, जो पार्टी नेता व उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के जन्मदिन 9 फरवरी तक चलेगा। मतदाताओं को धन्यवाद देने के लिए जिलेवार बैठकें भी आयोजित की जाएंगी।