ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर Mumbai: …जब बांग्लादेशी महिला बन गई ‘लाडली’ बहन, पुलिस की जांच में हुआ चौंका देने वाला खुलासा! 23rd January 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर/मुंबई मुंबई में राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ‘लाडली बहन योजना’ में अवैध बांग्लादेशी घुसपैठ सामने आई है। ताजा मामले में खुलासा हुआ है कि मुंबई में एक बांग्लादेशी महिला धोखाधड़ी के माध्यम से लाडकी बहन योजना का लाभ उठा रही थी। खुलासे के बाद छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह घटना तब सामने आई है जब पूरे महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशियों को खदेड़ने की मांग की जा रही है। यह चौंका देने वाला मामला दक्षिण मुंबई के कमाठीपुरा इलाके से सामने आया है। यहां रहने वाली महिला ने कथित तौर पर इस योजना के लिए आवेदन किया और लाभ प्राप्त किया। यह खुलासा मुंबई पुलिस द्वारा किए गए एक ऑपरेशन के दौरान हुआ है। पुलिस ने कमाठीपुरा इलाके में पांच बांग्लादेशी नागरिकों और एक दलाल सहित छह लोगों को गिरफ्तार है। बता दें कि महायुति सरकार ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 से पहले 25-65 वर्ष की आयु की महिलाओं को 1,500 रुपये देने की योजना लांच की थी। जिसकी राशि आगे चलकर 2100 रुपये किए जाने की संभावना है। महायुति सरकार करा रही है अपात्र महिलाओं की जांच अपात्र महिलाओं के भी लाडली बहन योजना का लाभ उठाने की शिकायतों के बाद महायुति सरकार जांच करवा रही है। राज्य में वित्त विभाग संभाल रहे उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने हाल ही में कहा था कि ऐसी महिलाएं खुद अपने को अलग कर लें। सरकार ने पहले इन महिलाओं से वसूली करने की बात कही थी लेकिन सियासी तौर पर घिरने के बाद अब राज्य की मंत्री अदिति तटकरे ने कहा है कि वसूली नहीं की जाएगी। सरकार ने अभी लाडली बहन योजना की छह किस्तें जारी की है। सातवीं किस्त 26 जनवरी को रिलीज होनी है। Post Views: 11