Uncategorised

मिर्जापुर में एंटी करप्शन की बड़ी कार्रवाई: 5 हजार की रिश्वत लेते दरोगा गिरफ्तार

नेटवर्क महानगर/मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एंटी करप्शन की टीम ने एक दरोगा को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी दरोगा शिकायतकर्ता को मुकदमे में नाम डालने की धमकी दे रहा था। पीड़ित ने एंटी करप्शन से दरोगा की शिकायत की, जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने जाल बिछाकर रंगे हाथ पांच हजार रुपये रिश्वत लेते दरोगा को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक, मिर्जापुर मंडल के एंटी करप्शन टीम ने जिगना कोतवाली में तैनात दारोगा शकील अहमद को कस्बे के एक मकान से पांच हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा। दरअसल, कुछ दिन पहले खनन विभाग ने अवैध बालू खनन के ठिकानों पर छापा मारा था, जिसको लेकर जिगना थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमे की विवेचना दरोगा शकील अहमद कर रहे थे। दरोगा शकील अहमद ने जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव के रहने वाले प्रमोद कुमार सिंह से 5000 रुपये का डिमांड किया। अहमद ने कहा कि 5000 रुपये दे दीजिए नहीं तो तुम्हारा नाम इस मुकदमा में बढ़ा दूंगा। इसी को लेकर प्रमोद कुमार सिंह ने एंटी करप्शन में शिकायत की। जिसके बाद एंटी करप्शन की टीम ने ये कार्रवाई की।
भ्रष्टाचार निवारण संगठन मिर्जापुर मंडल इकाई के प्रभारी निरीक्षक विनय सिंह ने बताया कि प्रमोद कुमार सिंह की शिकायत पर अपने टीम निरीक्षक अनिल कुमार चौरसिया, निरीक्षक पातीराम यादव, हेड कांस्टेबल पुनीत कुमार सिंह, मुकेश सिंह यादव, कांस्टेबल सर्वेश तिवारी ,अरुण कुमार, आलोक कुमार मिश्रा, प्रशांत सिंह और चालक विनोद कुमार यादव जितेंद्र कुमार यादव के साथ शिकायतकर्ता के आवास पर छापा मारा गया तो पैसा लेते रंगे हाथ दरोगा शकील अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है।