ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर Mumbai: आठ करोड़ रुपये से अधिक के साइबर फ्रॉड मामले में महिला गिरफ्तार 2nd March 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this मुंबई: शेयर बाजार साइबर फ्रॉड मामले में क्राइम ब्रांच की सेंट्रल साइबर डिवीजन ने ट्रॉम्बे के चीता कैंप में रहने वाली एक २१ वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला का नाम नादिया शेख है। नादिया पर फर्जी बैंक अकाउंट खोलने और अवैध रूप से ट्रांजेक्शन करके करोड़ों रुपये के घोटाले में अहम भूमिका निभाने का आरोप है। पुलिस में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, यह घोटाला अप्रैल और मई २०२४ के बीच हुआ। इस दौरान एक पीड़ित ने आरोपियों द्वारा नियंत्रित विभिन्न अकाउंट्स में लगभग ८.५ करोड़ रुपये ट्रांसफर किए। ठगी का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित को अपने मुनाफे के रूप में 5.२७ करोड़ रुपये निकालने के लिए एक्स्ट्रा पैसे जमा करने के लिए कहा गया। पुलिस ने बताया कि इन साइबर ठगों ने केमिकल इंडस्ट्री से जुड़े एक व्यवसायी को टारगेट किया। शिकायतकर्ता को फेसबुक पर एक लुभावना विज्ञापन दिखाई दिया। इस विज्ञापन में एक शख्स ने खुद को प्रोफेसर संजय शर्मा होने का और यह भी दावा किया कि वो फिनलैंड में नॉर्डिया बैंक में महाप्रबंधक है।उसने शिकायतकर्ता को एक विशेष ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से हाई रिटर्न का वादा किया था। पुलिस की जांच से पता चला है कि आरोपी ‘स्टॉक मार्केट नेविगेशन-२०’ नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से काम करते थे, जिसके जरिये वे लोग अपने आप को बड़े और नामी बैंक के प्रतिनिधि होने का दावा करते हैं और निवेशकों को अट्रैक्ट करने के लिए झूठे शेयर में निवेश करने की सलाह देते हैं। आरोपी महिला नादिया शेख के मोबाइल फोन से मिले डिजिटल एविडेंस में फर्जी बैंक अकाउंट खोलने के बारे में चैट्स मिले हैं। उस पर साइबर ठगों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने में उनकी भूमिका के लिए जांच चल रही है। पुलिस का मानना है कि ये साइबर ठग विदेश से काम कर रहे हैं। Post Views: 13