ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर अभिनेत्री काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा देब मुखर्जी का निधन; शोक में डूबा बॉलीवुड 14th March 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है। काजोल और रानी मुखर्जी के चाचा और फेमस निर्देशक अयान मुखर्जी के पिता दिग्गज एक्टर देब मुखर्जी अब इस दुनिया में नहीं रहे। उनका 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। देब ने शुक्रवार यानी होली के दिन जिंदगी की अंतिम सांस ली। वरिष्ठ एक्टर के निधन से उनके परिवार और फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। देब मुखर्जी के प्रवक्ता ने उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। काजोल और रानी मुखर्जी दोनों ही अपने चाचा देब से काफी करीब थी। बता दें कि देब मुखर्जी आशुतोष गोवारिकर के ससुर भी थे। देब मुखर्जी प्रसिद्ध समर्थ-मुखर्जी परिवार का हिस्सा थे। वह मुखर्जी आशुतोष गोवारिकर के ससुर भी थे। देब मुखर्जी ने 60 के दशक में ‘तू ही मेरी जिंदगी ‘और ‘अभिनेत्री’ जैसी फिल्मों में छोटी भूमिकाओं के साथ अपना करियर शुरू किया। इसके बाद वह ‘दो आंखें’ और ‘बातों बातों में’ जैसी बड़ी फिल्मों में नजर आए। अपने करियर के बाद में उन्होंने ‘जो जीता वही सिकंदर’ और ‘किंग अंकल’ जैसी फिल्मों में सहायक भूमिकाएं निभाईं। आखिरी बार उन्हें साल 2009 में विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कमीने’ में एक छोटी सी भूमिका में देखा गया था। अंतिम संस्कार में पहुंचीं काजोल, दिखीं बेहद इमोशनल एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपने चाचा देव मुखर्जी (Deb Mukherjee) की अंतिम यात्रा में शामिल हुईं। व्हाइट ड्रेस में पहुंचीं काजोल की सादगी और भावुकता ने लोगों का दिल छू लिया। काजोल बिना किसी पब्लिसिटी के सीधा शोक सभा में पहुंचीं और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि दी। Post Views: 8