ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर नालासोपारा में ट्रैफिक कांस्टेबल पर हमला करने वाला रिक्शा चालक गिरफ्तार 6th April 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / ठाणे नालासोपारा में शनिवार शाम को एक रिक्शा चालक ने एक यातायात पुलिसकर्मी पर कथित तौर पर हमला कर दिया और उसकी सरकारी ई-चालान मशीन छीन ली। नालासोपारा पुलिस ने आरोपी चालक शावेश अंसारी को गिरफ्तार कर लिया है। विरार ट्रैफिक ब्रांच से जुड़े पुलिस कांस्टेबल सागर विष्णु एकसिंगे (45) द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक, घटना नालासोपारा पश्चिम में रेलवे स्टेशन ओवरब्रिज के पास शनिवार शाम करीब 6 बजे हुई। कांस्टेबल ट्रैफिक जाम को नियंत्रित करने की ड्यूटी पर था, तभी उसने देखा कि अंसारी सड़क पर अपना रिक्शा पार्क करके अवैध रूप से यात्रियों को उठा रहा था। जब कांस्टेबल एकसिंगे ने अंसारी से अपना वाहन हटाने को कहा, तो रिक्शा चालक कथित तौर पर उससे भीड़ गया और धक्का देते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। इतना ही नहीं उसके हाथ से सरकारी ई-चालान मशीन भी छीन ली। इसके बाद वह अपने रिक्शा में बैठकर मौके से भाग गया। मौके पर मौजूद अन्य रिक्शा चालकों ने अंसारी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल रहा। शिकायत के आधार पर अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मारपीट और ई-चालान मशीन की चोरी के पीछे के मकसद की जांच की जा रही है। Post Views: 9