उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: पुरानी रंजिश के चलते युवक को चाकू मारकर किया घायल, आरोपी हुआ फरार 15th April 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / वाराणसी वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र सुसुवाही स्थित हैदराबाद गेट के पास बाटी-चोखा की दुकान पर पुरानी रंजिश में सोमवार दोपहर को नीतीश कुमार को बीयर की ओपनर्स के पीछे लगे चाकू से पेट में मारकर रिषभ राजपूत ने घायल कर दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष चितईपुर निकिता सिंह चौकी प्रभारी चितईपुर मौके पर पहुंचे। नीतीश को घायल अवस्था में इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। घटना के बाद हमलावर रिषभ राजपूत मौके से फरार हो गया। घायल नीतीश कुमार मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के कंदवा का रहने वाला है। उसकी रिषभ से किसी बात को लेकर पुरानी रंजिश चल रही थी। हैदराबाद गेट के बाहर ठेला पर बाटी-चोखा की दुकान पर नीतीश अपने कुछ साथियों के साथ था। उसी समय रिषभ राजपूत पहुंच गया। नीतीश को देखते ही रिषभ राजपूत गाली-गलौज करते हुए हमला कर दिया। फिलहाल, नीतीश की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस हमलावर रिषभ राजपूत की तलाश में लगी है। Post Views: 5