ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर

Maharashtra: शिक्षा एवं खेल विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण फाइल गायब! पुलिस में शिकायत दर्ज

नेटवर्क महानगर / मुंबई
राज्य सरकार के शिक्षा मंत्रालय से एक बेहद चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है। यहां से स्कूली शिक्षा एवं खेल विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण विभागीय फाइलें गायब हो गई हैं। विभाग के अनुभाग अधिकारी शरद श्रीपतराव मकने (47) ने साल 2002 की एक महत्वपूर्ण विभागीय फाइल रहस्यमय परिस्थितियों में गुम होने के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

न्यू पनवेल के खांदा कॉलोनी निवासी शरद मकने ने अपनी शिकायत में कहा है कि शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा एवं खेल विभाग से प्रस्ताव के पूर्ण विवरण की एक प्रति के लिए अनुरोध किया गया था, जिसके आधार पर 29 जून, 2002 को एक पत्र/आदेश जारी किया गया था। यह अनुरोध 21 सितंबर, 2022 को सिद्धांत विजय अव्हाणे द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत एक ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया था। प्रथम अपीलीय प्राधिकारी और बाद में राज्य सूचना आयुक्त सहित कई अपीलों के बावजूद, फ़ाइल का पता नहीं लगाया जा सका। नवंबर और दिसंबर 2024 में हुई सुनवाई के दौरान यह स्वीकार किया गया कि फ़ाइल न तो संबंधित डेस्क रिकॉर्ड में और न ही अभिलेखागार में मिली।

अब यहां सबसे बड़ा सवाल यह है महत्वपूर्ण विभागीय फाइल रहस्यमय तरीके से गायब हुई हैं या बदनीयती से गायब करवाई जा रही हैं। इसका खुलासा नहीं हुआ है। फिलहाल, शिक्षा एवं खेल विभाग के अधिकारियों की सजगता और कार्य मुस्तैदी पर फाइलें गायब होना प्रश्न चिह्न लगा रही हैं?