ब्रेकिंग न्यूज़मुंबई शहर

Mumbai: ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पर पुलिस का छापा, 8 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद

नेटवर्क महानगर / मुंबई
पुलिस की काफी कोशिशों के बावजूद मुंबई में ड्रग्स माफिया पूरी तरह से सक्रिय हैं। ड्रग्स माफियाओं के निशाने पर अधिकतर युवा वर्ग है। साकीनाका पुलिस स्टेशन के एंटी-नारकोटिक्स स्क्वाड ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए आठ करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की मेफेड्रोन ड्रग (एमडी) और उसे बनाने की सामग्री जब्त की है। इस कार्रवाई में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
24 अप्रैल को गश्त के दौरान, पुलिस ने रेतीवाला कंपाउंड, सेंट जूड्स सर्कल, काजुपाड़ा में एक सार्वजनिक शौचालय के पास संदिग्ध हालत में खड़े एक युवक को पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम सादिक सलीम शेख (28) बांद्रा पश्चिम के राहुल नगर का निवासी बताया। पुलिस को उसके पास से कुछ एमडी ड्रग्स बरामद हुआ, जिसके बाद उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। आगे की पूछताछ में सादिक ने खुलासा किया कि वह बांद्रा इलाके में एमडी ड्रग्स की सप्लाई का काम करता था और उसे मीरा रोड निवासी सिराज पंजवानी द्वारा माल उपलब्ध कराया जाता था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 26 अप्रैल को सिराज पंजवानी को मीरा रोड से गिरफ्तार किया।

सिराज से मिली जानकारी के आधार पर जांच आगे बढ़ाई गई, जिसमें सामने आया कि एक कालूराम चौधरी नामक व्यक्ति एमडी ड्रग्स का निर्माण कर रहा था। वसई के कामां गांव स्थित एम के ग्रीन ए एसी ब्लॉक कंपनी परिसर में छापेमारी की गई, जहाँ से एक शेड में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ और एमडी बनाने का सामान बरामद हुआ। हालांकि, कालूराम पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा वह मौके से फरार हो गया। तलाशी के दौरान पुलिस को शेड से 4 किलो 53 ग्राम तैयार एमडी ड्रग्स और एमडी निर्माण की सामग्री मिली। मौके पर केन्द्रापसारक मशीनें और दो बड़े फिसर (प्रत्येक 300 लीटर क्षमता के) भी मिले, जिनका उपयोग तरल रसायनों को ठोस क्रिस्टल में बदलने के लिए किया जाता था। अब तक जब्त किए गए ड्रग्स और उपकरणों की कुल कीमत 8,15,00,000 रुपये आंकी गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में 60 घंटों के भीतर इस बड़ी सफलता को अंजाम दिया गया। पुलिस फरार आरोपी कालूराम चौधरी की तलाश में जुटी है।