ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर मुंबई क्राइम ब्रांच ने बरामद की 5.80 करोड़ की ड्रग्स; तीन सप्लायर गिरफ्तार 10th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई मुंबई क्राइम ब्रांच और एंटी नारकोटिक्स सेल ने ड्रग्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एंटी नारकोटिक्स सेल की आजाद मैदान यूनिट, वर्ली यूनिट और घाटकोपर यूनिट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पवई, ओशिवारा और दादर इलाके से तीन ड्रग्स सप्लायर्स को गिरफ्तार किया है। इनके पास से कुल 108 ग्राम एमडी (मेफेड्रोन) और पांच किलो हाई-क्वालिटी गांजा बरामद हुआ है। जब्त की गई ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। मुंबई पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में ड्रग्स आखिर कहां से लाई गई थी और इसे किन लोगों तक पहुंचाया जाना था? पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जांच के आधार पर और भी खुलासे होने की उम्मीद है और जरूरी हुआ तो और गिरफ्तारियां भी की जाएंगी। मुंबई पुलिस की यह कार्रवाई ड्रग्स के अवैध कारोबार के खिलाफ एक सख्त संदेश है। क्राइम ब्रांच लगातार शहर में सक्रिय ड्रग्स नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटी है और इस तरह की कार्रवाइयों से साफ है कि कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वालों के लिए कोई जगह नहीं है। Post Views: 6