ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहर सपा नेता अबू आजमी बोले-”ऑपेरशन सिंदूर” का पूरा श्रेय भारतीय सेना को जाता है, भाजपा राजनीति कर वोट बटोरना चाहती है 12th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बाद सीजफायर हो चुका है। सेना का कहना है कि एयर स्ट्राइक में 100 से अधिक आतंकी मारे गए। सेना ने पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी और हमलों की कोशिश का भी मुंहतोड़ जवाब दिया। इसकी देश में चौतरफा तारीफ भी हो रही है। इस उपलब्धि पर समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आसिम आजमी ने कहा कि हमारे देश में वो (पाकिस्तान) अगर कुछ गलत करेंगे तो हमारे फौजी घर में घुसकर मारेंगे। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में सपा नेता ने कहा पूरे देश के लोग इसकी सराहना कर रहे हैं, पूरे देश के लोग खुश हैं। फौजियों ने पाकिस्तान के दांत खट्टे कर दिए हैं। संसद सत्र बुलाए जाने पर क्या बोले अबू आजमी? महाराष्ट्र सपा के अध्यक्ष अबू आजमी ने संसद सत्र बुलाए जाने की मांग पर कहा कि सरकार ज्यादा राजनीति करती है। प्रधानमंत्री मोदी सऊदी अरब के दौरे पर थे। उन्होंने दौरा रद्द किया और वो आए तो बिहार में प्रचार के लिए चले गए। वो कश्मीर जाते तो अच्छा होता। सभी विपक्षी दलों ने सरकार का साथ दिया और कहा कि कठोर कदम उठाइए। विपक्ष इसे राजनीति से नहीं जोड़ना चाहता है। सत्ता में बैठे लोग राजनीति करते हैं। ”ऑपेरशन सिंदूर” का पूरा श्रेय भारतीय सेना को जाता लेकिन इस पर भाजपा राजनीति कर वोट बटोरना चाहती है। संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए। आजमी बोले- आम जनता की लड़ाई नहीं है… अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से सीजफायर की सूचना दिए जाने पर आजमी ने कहा, लड़ाई बंद होनी चाहिए थी, अगर उनके (डोनाल्ड ट्रंप) हस्तक्षेप से बंद हुई है तो अच्छी बात है। दोनों तरफ इंसान हैं, दोनों एक ही देश था। एक का भाई यहां है, एक भाई वहां है। एक की मां यहां है और बाप वहां चलेगा। आम जनता की लड़ाई नहीं है। पाकिस्तान के नेताओं और सेनाओं को भारत का विकास अच्छा नहीं लगता है। वो बार-बार विकास में बाधा डालने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा, डोनाल्ड ट्रंप के कहने से ही दुनिया चलेगा तो वो कहें कि पाकिस्तान से कोई भी आतंकी भारत में हमला नहीं करेगा। ये भी करार होनी चाहिए। अमेरिका दुनिया को नचा रहा है, वो ताकतवर है। इसलिए राम मनोहर लोहिया कहते थे कि भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल का अगर महासंघ बन जाए तो अमेरिका की चौधराहट खत्म होगी। Post Views: 16