उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ Varanasi: दालमंडी सड़क चौड़ीकरण के लिए बिजली के खंभे किये जायेंगे शिफ्ट, जल्द शुरू हो सकता है निर्माण कार्य 13th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / वाराणसी दालमंडी सड़क को चौड़ा करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। दालमंडी की यह सड़क कहीं संकरी तो कहीं चौड़ी है। चौड़ीकरण के दौरान बिजली के पोल भी शिफ्ट कराए जाएंगे। सीवर-पेयजल लाइन के साथ तारों को भूमिगत किया जाएगा। वाराणसी का सबसे व्यस्ततम मार्केट से तारों का जंजाल समाप्त होगा। चौड़ीकरण के दौरान सीवर, पेयजल लाइनों के अलावा बिजली के तारों को भूमिगत करने की योजना है। इस पूरे कार्य के लिए पीडब्ल्यूडी ने 220 करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाया है। जिसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की गई है। इसके तहत तकरीबन 195 करोड़ रुपये बतौर मुआवजा दिया जाएगा जबकि बाकी धनराशि का इस्तेमाल चौड़ीकरण कार्य में लगाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि 17 मीटर चौड़ी सड़क को मॉडल सड़क के रूप में विकसित किया जाएगा। सड़क की दोनों तरफ डक्ट बनेंगे ताकि भविष्य में पानी, बिजली या अन्य किसी मामले को लेकर सड़क की खोदाई न करनी पड़े। सड़क पर दिशासूचक बोर्ड भी लगाए जाएंगे। मई अंत तक निर्माण कार्य शुरू हो सकता है। बता दें कि दालमंडी, काशी के पक्के महाल यानी पुराने बनारस की गलियों में शुमार है। यहां जटिल तारों का जाल है। यहां बीते 25 सालों में बड़ी तेजी से आबादी में बढ़ोतरी हुई है। पुराने इलाकों में घर अधिक हैं जो अब कमर्शियल एक्टिविटी में तब्दील हो गए हैं। इस चौड़ीकरण कार्य को लेकर कुछ लोग खुश हैं तो कुछ व्यापारियों में नाराजगी देखी जा रही है। जल निकासी के लिए वाराणसी नगर निगम अब 200 साल पुराने ड्रेनेज सीवरेज सिस्टम पर निर्भर है। उसके जगह नई ब्रांच लाइन बिछाने की तैयारी में है। जिसका सर्वे किया जा चुका है। ड्रेनेज और सीवर सिस्टम के लिए नगर निगम के शाही नाले का विकल्प तैयार किया गया है। पुरानी लाइन होने की कारण लगातार ओवरफ्लो और बारिश में जलभराव की समस्या पैदा हो जाती हैं। Post Views: 10