ब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनमहाराष्ट्रमुंबई शहर

27 दिसंबर को होगा तुनिषा का अंतिम संस्कार; शीजान को मिली चार दिन की पुलिस कस्टडी

मुंबई: शनिवार शाम को एक टीवी शो के सेट पर 21 वर्षीय अभिनेत्री तुनिषा शर्मा ने आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा की मौत के बाद उनकी मां ने एक्ट्रेस के को-स्टार शीजान मोहम्मद खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद मुंबई की वालिव पुलिस ने अभिनेता को धारा 306 के तहत हिरासत में लेते हुए गिरफ्तार कर लिया था।
वहीं, टीवी अभिनेत्री की मौत की जानकारी सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग शीजान पर निशाना साधते हुए इसको लव जिहाद से जोड़ रहे थे, लेकिन अब पुलिस ने अपने बयान में साफ कर दिया है कि इस मामले में ब्लैकमेलिंग या लव जिहाद का कोई एंगल नहीं मिला है।

मुंबई पुलिस के एसीपी चंद्रकांत जाधव ने जानकारी देते हुए बताया कि तुनिषा शर्मा ने अपने हाथ में बंधी एक क्रेप पट्टी से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी, इस क्रेप पट्टी को उन्होंने कुछ दिनों पहले अपने हाथ में लगी चोट के बाद बंधवाया था। ‘अलीबाबा’ नामक शो में काम करने वाली एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा ने शो पर मौजूद मेकअप रूम के स्टूडियो में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जांच अधिकारी ने आगे कहा कि फिलहाल, मामले की जांच चल रही है। आरोपी शीजान खान और मृतक के फोन को जब्त कर लिए गए हैं। अभी तक इस मामले में ब्लैकमेलिंग या लव जिदाह और एक्स्ट्रा अफेयर का कोई एंगल सामने नहीं आया है। साथ ही उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से तुनिषा की मौत का कारण फांसी बताया गया है। दिवंगत अभिनेत्री का मुंबई के जेजे अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया। उन्होंने साफ कहा कि तुनीषा शर्मा की मृत्यु फांसी पर लटकने से हुई है। वहीं उसकी मेडिकल जांच में प्रेग्नेंसी की पुष्टि नहीं हुई। उसकी मां का कहना है कि उसका ब्रेकअप हुआ था इसी वजह से उसने फांसी लगाई है। लेकिन पुलिस इस मामले में हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है।

4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा आरोपी
अभिनेत्री की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी को-स्टार शीजान खान को हिरासत में ले लिया था और रविवार दोपहर उसे अदालत में पेश किया गया, शीजान को कोर्ट ने 4 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि शीजान का जन्म 9 सितंबर 1994 को मुंबई के एक मुस्लिम परिवार में हुआ है। शीजान ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है। पेशे से वो एक्टर हैं। शीजान ने कम उम्र में एक्टिंग की दुनिया में एंट्री ले ली थी। ‘जोधा अकबर’ शो में शीजान को अकबर के बचपन का रोल अदा करते हुए देखा गया था।

बरामद नहीं हुआ सुसाइड नोट
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार को एक्ट्रेस की मौत की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा गया तो अभिनेत्री का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। मौके पर जांच के दौरान कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ और उन्होंने कहा कि वो हत्या और आत्महत्या दोनों ही पहलूओं से तुनिषा शर्मा की मौत की जांच कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर 10 लाख फॉलोअर्स, सलमान खान के साथ किया है काम
सोशल मीडिया पर तुनिषा की फैन फॉलोइंग 10 लाख के ऊपर है। इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख फॉलोअर्स हैं। जहां वह अपने फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। उन्होंने सलमान खान की फिल्म के अलावा कई फिल्मों में भी काम किया है। उनकी मुख्य फिल्मों में ‘फितूर’, ‘बार-बार देखो’, ‘दबंग 3’ और ‘कहानी 2’ शामिल है। फिल्म ‘फितूर’ और ‘बार-बार देखो’ में उन्होंने यंग कटरीना कैफ का रोल प्ले किया था।

6 घंटे में क्यों उठाया इतना बड़ा कदम?
तुनिषा शर्मा के सुसाइड से पूरी इंडस्ट्री सन्न है। उनके फैंस यकीन नहीं कर पा रहे कि 6 घंटे में ऐसा क्या हुआ होगा, जो उन्होंने अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला कर लिया। मौत से छह घंटे पहले तुनिषा ने स्क्रिप्ट पढ़ते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- ‘जो लोग अपने जुनून से प्रेरित होते हैं, वो कभी रुकते नहीं।’

27 दिसंबर को अंतिम संस्कार
तुनिषा शर्मा का 27 दिसंबर को अंतिम संस्कार किया जाएगा। उनके परिवार के एक सदस्य ने इसकी जानकारी दी। उधर पुलिस इस मामले की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।
ताजा जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने अब 14 लोगों के बयान दर्ज किये हैं। वहीं, आत्महत्या मामले में गिरफ्तार शीजान मोहम्मद खान को वसई कोर्ट ने चार दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने कोर्ट में दलील दी कि शीजान और तुनिषा के बीच झगड़ा क्यों हुआ था, इस बारे में आरोपी से वो पूछताछ करना चाहती है। पुलिस ने सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया कि शीजान का मोबाइल फोन FSL को भेजा गया है। इस मामले में कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइज़ भी जब्त किए गए हैं।