ब्रेकिंग न्यूज़महाराष्ट्रमुंबई शहरराजनीति Maharashtra: शिवसेना और मनसे साथ मिलकर लड़ सकते हैं महानगरपालिका चुनाव, राज से मिलने पहुंचे मंत्री उदय सामंत! 13th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / मुंबई महाराष्ट्र की राजनीति एक बार फिर नई करवट लेने वाली है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) जल्द ही महायुति के सहयोगी एकनाथ शिंदे की ”शिवसेना” से हाथ मिला सकती है। दरअसल, शिवसेना और मनसे के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत तेज हो गई है। दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं के बीच दो दौर की बैठकें हो चुकी हैं और अब तीसरे दौर की योजना बनाई जा रही है। सूत्रों के मुताबिक, आगामी स्थानीय महानगरपालिकाओं के चुनावों को ध्यान में रखते हुए अब शिवसेना और मनसे के दूसरे स्तर के नेता सीटों के बंटवारे को लेकर प्राथमिक चर्चा करने जा रहे हैं। गठबंधन को लेकर दोनों दलों के बीच सकारात्मक माहौल बना है और जल्द ही इस पर औपचारिक घोषणा हो सकती है। दूसरी तरफ उद्धव ठाकरे की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) और मनसे के बीच अभी तक सिर्फ पहले आप…पहले आप…जैसी औपचारिक चर्चाएं ही चल रही हैं। इस तुलना में शिवसेना (शिंदे गुट) ने मनसे के साथ गठबंधन को लेकर स्पष्ट रूप से पहल करते हुए बड़ी बढ़त बना ली है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में अगले चार महीनों के भीतर स्थानीय निकाय चुनाव कराने का आदेश दिया है। इस फैसले के बाद राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है। शिवसेना ने तेजी से कदम उठाते हुए मनसे के साथ संभावित गठबंधन की दिशा में बातचीत को गति दी है। हालांकि, राजनीतिक पंडितों का मानना है कि यदि मनसे महायुती में शामिल होती है तो मुंबई, ठाणे और नासिक जैसे शहरी क्षेत्रों में गठबंधन को खासा फायदा हो सकता है। अब देखना यह होगा कि तीसरे दौर की बैठक में क्या निर्णय लिए जाते हैं और मनसे की भूमिका महायुती में किस रूप में तय होती है? राज ठाकरे से मिले उदय सामंत महाराष्ट्र सरकार में मंत्री उदय सामंत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से मुलाकात की है। उदय सामंत, राज ठाकरे से मिलने उनके दादर स्थित शिवतीर्थ निवास स्थान पर पहुंचे थे। हालांकि, दोनों नेताओं के बीच इस मुलाकात की औपचारिक वजह अभी सामने नहीं आयी है। लेकिन सूत्रों की माने तो, स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर शिवसेना नेता उदय सामंत और मनसे प्रमुख राज ठाकरे के बीच गठबंधन की चर्चा हुई। अब माना जा रहा है कि शिवसेना और मनसे अगर साथ आते हैं तो ये महाराष्ट्र की राजनीति में एक नया अध्याय होगा। गौरतलब है कि कुछ ही दिनों पहले उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के साथ आने की भी अटकलें सामने आई थीं। एकनाथ शिंदे ने इस पर बयान भी दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं इस बारे में सही समय आने पर जवाब दूंगा। ये दोनों पार्टियों का अंदरूनी मामला है। मैं इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहता। एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा था कि जनता ने उद्धव ठाकरे को उनकी जगह दिखा दी है। 15 और 16 मई को नासिक में रहेंगे ठाकरे सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्थानीय निकायों के चुनाव चार महीने के भीतर कराने के निर्देश के बाद मनसे प्रमुख राज ठाकरे पूरी तरह सक्रिय हो गए हैं। आगामी मनपा और जिला परिषद चुनावों की पृष्ठभूमि में राज ठाकरे नासिक के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। राज 15 और 16 मई को नासिक में रहेंगे और अपने प्रवास के दौरान पार्टी पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। नासिक को ‘मनसे’ का गढ़ माना जाता है। यहां के मतदाताओं ने एक ही बार में 3 विधायकों को चुना और मनपा का नियंत्रण पार्टी को सौंप दिया। हालांकि, स्थानीय पदाधिकारियों के बीच आंतरिक संघर्ष और गुटबाजी ने पार्टी को बुरी तरह प्रभावित किया। इस अंदरूनी कलह के कारण राज ठाकरे ने नासिक को दरकिनार कर दिया था। Post Views: 7