उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

Varanasi: पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ा, चोरी के तीन मोबाइल बरामद

नेटवर्क महानगर / वाराणसी
चेतगंज पुलिस ने मोबाइल चोरी मामले में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम राजेश कुमार गुप्ता उर्फ बोड़ा (30) है, जो रतनपुर पड़ाव, वाराणसी का निवासी है। उसे मुखबिर की सूचना पर लकड़ी मंडी तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 13 मई को गिरीशचन्द्र पाण्डेय निवासी दलहट्टा, चेतगंज द्वारा मोबाइल चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। शुरुआत में मामला धारा 303(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत था, जिसे बाद में विवेचना के दौरान परिवर्तित कर अधिक उपयुक्त धाराओं में बदला गया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है, जिसमें एनडीपीएस एक्ट व चोरी की कई धाराओं के तहत पूर्व में तीन मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, उपनिरीक्षक प्रेमलता सिंह, रवि सिंह, जागृति गिरी, हेड कांस्टेबल नरेन्द्र तिवारी और कांस्टेबल संजय प्रताप की अहम भूमिका रही।

घटना का विवरण
13 मई 2025 को गिरीश चंद्र पाण्डेय, निवासी दलहट्टा, चेतगंज की शिकायत पर थाने में मुकदमा संख्या 85/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के दौरान उपनिरीक्षक प्रेमलता सिंह ने धारा 303(2) बीएनएस को हटाकर धारा 305 बीएनएस और 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की। गिरफ्तारी के संबंध में चेतगंज पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।