उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़ बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर में महिला समेत 3 की मौत! 16th May 2025 networkmahanagar 🔊 Listen to this नेटवर्क महानगर / बुलंदशहर उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 31 घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुलंदशहर के जहांगीराबाद थाना इलाके में गांव रौंडा के पास पंजाब के मोड़ा से हरदोई जनपद के शाहजहांपुर जा रहे डीसीएम में चालक समेत 36 मजदूर और उनके परिवारों के लोग सवार थे। सुबह करीब चार बजे जब डीसीएम जहांगीराबाद के गांव रौंडा के पास पहुंचा तो ड्रायवर को नींद की झपकी आ गई। जिससे उसके पैर से एक्सीलेटर अधिक दब गया। डीसीएम स्पीड के साथ आगे चल रहे ट्रक से टकरा गया। हादसे में डीसीएम में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि, 31 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल से 27 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया है। सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी ने भी जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है। हादसे में मरने वालों लोगों की खबर सुनकर परिवार में मातम छा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की हादसे के बाद, सीओ अनूपशहर समेत पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और ट्रक के ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फरार ड्राइवर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले की पूरी जांच की जा रही है और दोषी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। Post Views: 12