शहर और राज्यसामाजिक खबरें जानिए – रेलवे के कोटे और कौन सा टिकट होता है जल्दी कन्फर्म.. 13th May 2019 networkmahanagar 🔊 Listen to this रेलवे से जुड़े कुछ शॉर्ट कीवर्ड, जानिए कितने तरह के होते हैं कोटेआपने देखा होगा कि कई बार रेलवे टिकट पर WL CKWl जैसे शॉर्ट कीवर्ड लिखे होते हैं. कुछ लोगों को इनका मतलब पता होता है और कुछ को नहीं. तो आइए हम बताते हैं आपको इनका मतलब जिससे आप इन्हें आसानी से समझ पाएंगे. WL- इसका अर्थ है वेटिंग लिस्ट RLWL- रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्टजब दो स्टेशन के बीच ज्यादा ट्रेन नहीं होती और कोई यात्री टिकट कैंसल कर दे उस स्थिति में जो दूसरा यात्री पहले आता है उसे पहले सीट मिलती है. अगर वेटिंग लिस्ट ज्यादा है तो सीट मिलने के चांस भी बढ़ जाते हैं. PQWL- पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्टअगर सफर शुरु करने से पहले आपका टिकट वेटिंग में है तो इसका मतलब है कि आपका नाम पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट में है. CKWL- करंट कोटा वेटिंग लिस्टअगर आपने तत्काल कोटे में टिकट ली है तो आपका नाम करंट कोटा वेटिंग लिस्ट में है. यह वेटिंग लिस्ट 10 तक होने पर कंफर्म हो जाती है. RQWL- रिक्वेस्ट वेटिंग लिस्टजब किसी रूट पर पूल्ड कोटा नहीं होता तो रिक्वेस्ट वेंटिग लिस्ट बनाई जाती है. रेलवे के कोटे LD: लेडीज कोटाHQ: हाई ऑफिशल या हेडक्वॉर्टर कोटाDF: डिफेंस कोटाOS: आउट स्टेशन कोटाRS: रोड साइड कोटा, बड़े स्टेशनों के बीच के ऐसे स्टेशन जो कंप्यूटराइज्ड नेटवर्क से न जुडे हों तब उन्हें रोड साइड कोटे में रख कर टिकट रिजर्व किए जाते हैं. इनमें वेटिंग लिस्ट भी होती है.PH- पार्लियामेंट हाउस कोटाFT: फॉरेन टूरिस्ट कोटाDP: ड्यूटी पास कोटाHP: हैंडिकैप कोटाSS: सीनियर सिटीजन कोटा Post Views: 230